Maharashtra Board MSBSHSE HSC Result 2024 Link Active: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के नतीजे कुछ देर पहले जारी कर दिए गए थे लेकिन लिंक एक्टिव नहीं हुआ था. अब एमएसबीएसएचएसई बारहवीं के नतीजे देखने के लिए रिजल्ट लिंक भी एक्टिव कर दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की महाराष्ट्र बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा दी हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बताए गए स्टेप्स फॉलो करके परिणाम देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए आप इनमें से किसी भी वेबसाइट पर जा सकते हैं - mahresult.nic.in, mahahsscboard.in, hsc.mahresults.org.in, results.digilocker.gov.in, tv9marathi.com, results.targetpublications.org, hscresult.mkcl.org, results.gov.in.


इस बार के नतीजों की झलकियां


एक नजर में देख सकते हैं कि इस बार महाराष्ट्र बोर्ड के नतीजे कैसे रहे, किसका पास प्रतिशत क्या गया.



  • इस बार महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं में कुल 93.37 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने एग्जाम पास किया है.

  • इस बार साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट सबसे अच्छा गया 97.82 परसेंट. इसके बाद कॉमर्स का 92.18 परसेंट और आखिर में आर्ट्स का 85.88 परसेंट.

  • वोकेशन का कुल पास प्रतिशत 87.75 परसेंट गया तो आईटीआई का कुल पास प्रतिशत 87.69 परसेंट गया.

  • टोटल 8782 स्टूडेंट्स ने 90 प्रतिशत से ज्यादा मार्क्स पाए हैं.

  • पिछली साल की ही तरह इस बार भी लड़कियों का कुल पास प्रतिशत लड़कों से बेहतर रहा. इस साल कुल 95.44 परसेंट और लड़कों का कुल पास प्रतिशत 91.60 परसेंट रहा.

  • महाराष्ट्र बोर्ड ने साफ किया है कि इस बार कुल 26 विषयों में स्टूडेंट्स को 100 नंबर यानी फुल मार्क्स मिले हैं.

  • कोंकण डिवीजन के नतीजे सबसे बढ़िया रहे और सबसे खराब रिजल्ट मुंबई डिवीजन का गया.

  • इस साल एक भी डमी केस नहीं मिला. कॉपी केस कुल 313 मिले हैं.

  • पिछली साल के मुकाबले इस साल रिजल्ट 2.12 परसेंट बेहतर रहा है.

  • महाराष्ट्र बोर्ड टॉपर्स लिस्ट जारी नहीं करता है पर डिवीजन वाइज नतीजे जारी किए गए हैं.

  • महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं की परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 19 मार्च 2024 के बीच राज्य के विभिन्न केंद्रों में हुआ था, इसी के नतीजे आज जारी हुए हैं.

  • महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के नतीजे चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी maharesults.nic.in पर.

  • यहां आपको MAH HSC Result 2024 नाम का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने लॉगिन डिटेल यानी रोल नंबर और मां का नाम डालें और सबमिट कर दें. इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे चेक कर लें, डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.


इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें रिजल्ट


यह भी पढ़ें: यूजीसी नेट के बाद कैसे खुलते हैं किस्मत के दरवाजे? 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI