Rajasthan Board 12th Result 2024: राजस्थान बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी किया. इस साल 96 प्रतिशत से अधिक छात्र पास हुए हैं. छात्राओं का पासिंग प्रतिशत 98.90 प्रतिशत रहा है जबकि 97.08 फीसदी लड़के पास हुए हैं. प्राची सोनी ने 12वीं कक्षा में पूरे राज्य से टॉप किया है. उन्हें 500 में से 500 अंक मिले हैं, जिनकी मार्कशीट भी वायरल हो रही है. दूसरे स्थान पर तरुणा चौधरी हैं और तीसरे स्थान पर प्रियंका गुर्जर रही हैं.


राजस्थान बोर्ड ने टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की है, लेकिन मीडिया में टॉपर्स की जानकारी शेयर की गई है. अलवर की प्राची सोनी ने 12वीं क्लास में पूरे राज्य से टॉप किया है. प्राची ने 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं. दूसरे स्थान पर बाड़मेर की तरुणा चौधरी हैं. उन्हें 99.80 फीसदी अंक मिले हैं. तीसरे स्थान पर प्रियंका गुर्जर हैं, जिन्होंने 96.20 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.


साइंस स्ट्रीम का कैसा रहा रिजल्ट


इस साल राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस में 97.73% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. पिछले साल की तुलना में इस साल का पास प्रतिशत ज्यादा अच्छा रहा.


कॉमर्स स्ट्रीम का ऐसा रहा परिणाम


इस वर्ष आरबीएसई वाणिज्य के परिणाम पिछले वर्ष से बेहतर रहे. 98.95% छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की.


आर्ट्स में 96.88% सफल


राजस्थान बोर्ड की 12वीं क्लास की आर्ट्स परीक्षा में कुल 96.88 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं.


कैसे देखें नतीजे



  • स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर. इन दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं.

  • स्टेप 2: फिर छात्र होम पेज पर RBSE 12th Result 2024 नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें. अब जिस स्ट्रीम का रिजल्ट देखना है उसके लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3:  अब छात्र के सामने एक नया पेज खुलेगा.

  • स्टेप 4:  इस पेज पर आपको अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स जैसे रोल नंबर वगैरह डालना होगा.

  • स्टेप 5:  फिर छात्र सबमिट पर क्लिक कर दें. इतना करते ही आपके नतीजे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.

  • स्टेप 6:  फिर छात्र रिजल्ट डाउनलोड करें व उसका प्रिंट आउट निकाल लें.


यह भी पढ़ें: IB में 600 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, ये कर सकते हैं अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI