Maharashtra Board MSBSHSE HSC Result 2024 Declared: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के स्टूडेंट्स का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ, रिजल्ट जारी कर दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट एग्जाम दिया हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए कई सारी वेबसाइट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है. जिनकी सूची हम आगे शेयर कर रहे हैं. कुल 93.37 फीसदी स्टूडेंट्स ने इस साल परीक्षा पास की है. 


महाराष्ट्र के कुल 9 डिविजन का पासिंग परसनटेज कुछ इस प्रकार रहा. 


1.पुणे- 94.44 प्रतिशत


2.नागपुर- 92.12 प्रतिशत


3.छत्रपति संभाजीनगर- 94.08 प्रतिशत 


4.मुंबई- 91.95 प्रतिशत 


5.कोल्हापुर- 94.24 प्रतिशत


6.अमरावती- 93.00 प्रतिशत


7.नासिक- 94.71 प्रतिशत


8.लातूर- 92.36 प्रतिशत


9.कोंकण- 97.51 प्रतिशत


कुछ देर में एक्टिव होगा लिंक 


आज दोपहर 1 बजे राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट घोषित किया जाएगा. पास प्रतिशत के लिहाज से कोकण डिवीजन 97.51% के साथ पहले  स्थान पर है, वही मुंबई 91.95% के साथ अंतिम स्थान पर रहा है. इस साल कुल 13 लाख 87 हजार विद्यार्थियों ने बारहवीं की परीक्षा पास की है. इनमे 6,582 दिव्यांग विद्यार्थी शामिल हैं. पिछले साल के मुकाबले इस साल ओवरऑल पास परसनटेज में 2.12% का इजाफा हुआ है. 


लड़कों से आगे निकली लड़कियां


इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत पिछले साल की ही तरह लड़कों से बेहतर रहा है. उनका कुल पास परसनटेज 95.44% गया. जबकि लड़कों का कुल पास प्रतिशत 91.60% परसेंट गया. इस साल एक भी डमी केस नही मिला. कॉपी केस कुल 313 मिले हैं. 


ये डिटेल भी हुए हैं जारी


महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के नतीजों के साथ ही बोर्ड ने कुल पास प्रतिशत, जेंडर के मुताबिक रिजल्ट, डिवीजन के मुताबिक रिजल्ट आदि दूसरे बहुत से डिटेल भी शेयर किए हैं. परिणाम देखने के लिए कैंडिडेट्स को अपना रोल नंबर और मां का नाम डिटेल सेक्शन में डालना होगा. इसके बाद ही वे परिणाम देख सकते हैं.


ऑफलाइन ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट


वेबसाइट धीमा काम करे या ना काम करे तो आप ऑफलाइन भी नतीजे चेक कर सकते हैं. इसके लिए ये प्रोसेस अपनाना होगा.



  • सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज सेक्शन में जाएं. यहां कंपोज मैसेज खोलें और इस फॉरमेट में मैसेज टाइप करें. MHHSC अब अपना सीट नंबर लिखें. जैसे आपका सीट नंबर है 876590 तो टाइप क रें MHSSC876590 और भेज दें 57766 पर.

  • कुछ देर बाद आपको इसी नंबर पर टेक्स्ट मैसेज के रूप में रिजल्ट मिल जाएगा. यहां से इसे चेक कर लें और सेव कर लें.

  • मार्कशीट पाने के लिए स्कूल से संपर्क करें और डिटेल्ड नंबरों के लिए ऑनलाइन रिजल्ट चेक कर सकते हैं.


इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं रिजल्ट


महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी होने के बाद इनमें से किसी भी एक वेबसाइट पर चेक किए जा सकते हैं. इनकी सूची इस प्रकार है –


mahresult.nic.in


mahahsscboard.in


hsc.mahresults.org.in


results.digilocker.gov.in


tv9marathi.com


results.targetpublications.org


hscresult.mkcl.org


results.gov.in.


ऑनलाइन रिजल्ट ऐसे देख सकते हैं



  • महाराष्ट्र बोर्ड बारहवीं के नतीजे चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी maharesults.nic.in पर. ऊपर लिस्ट में दी किसी भी वेबसाइट पर जा सकते हैं लेकिन प्रोसेस यही फॉलो होगा.

  • यहां आपको MAH HSC Result 2024 नाम का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने लॉगिन डिटेल्स डालने होंगे.

  • डिटेल डालें यानी सीट नंबर और मां का नाम और सबमिट कर दें. इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे चेक कर लें, डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.

  • सप्लीमेंट्री एग्जाम से लेकर रीइवैल्युएशन तक किसी भी बारे में अपडेट जानने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. 


यह भी पढ़ें: यूजीसी नेट के बाद खुलते हैं किस्मत के कौन से दरवाजे? 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI