JAC 12th Result 2024 Today: झारखंड बोर्ड 12वीं के छात्रों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. आज यानी 30 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार को जेएसी बोर्ड 12वीं के तीनों स्ट्रीम के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल झारखंड बोर्ड इंटर की परीक्षा दी हो, वे रिलीज होने के बाद परिणाम आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आप जेएसी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता ये है – jacresults.com.


नोट कर लें काम की वेबसाइट्स


ऊपर बतायी गई वेबसाइट अलावा भी कई वेबसाइट्स हैं जिनका इस्तेमाल रिजल्ट देखने के लिए किया जा सकता है. इनकी सूची हम नीचे साझा कर रहे हैं.


jacresults.in


jac.jharkhand.gov.in


jac.nic.in


jacresults.com


jharresults.nic.in. आप इनमें से किसी भी वेबसाइट पर लॉगिन करके परिणाम देख सकते हैं.


कैसे रहे थे पिछले साल के नतीजे


अगर पिछले साल के नतीजों की बात करें तो पिछली साल यानी साल 2023 में 30 मई के दिन जेएसी बारहवीं के परिणाम जारी हुए थे. साइंस स्ट्रीम का कुल पास प्रतिशत 81.45 परसेंट रहा था. आर्ट्स का 95.97 और कॉमर्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 88.60 परसेंट गया था. देखते हैं इस बार का रिजल्ट कैसा रहता है.


इस बार एक साथ आ रहे हैं नतीजे


झारखंड बोर्ड बारहवीं के तीनों स्ट्रीम के नतीजे इस बार एक साथ एक ही दिन जारी किए जा रहे हैं. आज सुबह 11 बजे तीनों स्ट्रीम के नतीजे घोषित किए जाएंगे. पिछली साल की बात करें तो झारखंड बोर्ड मैट्रिक और इंटर साइंस स्ट्रीम के नतीजे एक साथ रिलीज हुए थे. जबकि आर्ट्स और कॉमर्स का परिणाम बाद में घोषित किया गया था.


इन क्रेडेंशियल्स की पड़ेगी जरूरत


जेएसी 12वीं के नतीजे देखने के लिए आपको अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए रोल कोड और रोल नंबर तैयार रखें. बेहतर होगा कि एडमिट कार्ड निकालकर सामने रख लें ताकि एंड में किसी तरह की परेशानी ना हो. बस कुछ ही देर में नतीजे जारी किए जाएंगे. वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. 


यह भी पढ़ें: कुछ ही देर में जारी होंगे यूके बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे, ये जरूरी वेबसाइट्स कर लें नोट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI