UPRVUNL Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) की असिस्टेंट इंजीनियर, सहायक समीक्षा अधिकारी, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स समेत विभिन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की तारीख बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही असिस्टेंट इंजीनियर, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स के रिक्त पदों की संख्या भी बढ़ाई गई है. इस आवेदन प्रक्रिया के जरिए 353 पदों पर भर्ती की जाएगी. उम्मीदवार अब इन पदों के लिए अपने ऑनलाइन आवेदन 18 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं.


बतादें कि आवेदन की अंतिम तारीख तीसरी बार बढ़ाई गई है. पहले इसे 6 मई तक, उसके बाद  30 जून तक और अब 18 जुलाई तक बढ़ा दी गई है.


रिक्तियों की कुल संख्या 353 पद


पदों का विवरण




  • असिस्टेंट इंजीनियर

  • लेखाधिकारी

  • सहायक समीक्षा अधिकारी

  • स्टाफ नर्स

  • फार्मासिस्ट

  • टेक्नीशियन ग्रेड-2


पात्रता मापदंड


शैक्षिक योग्यता : इन सभी पदों के लिए योग्यताएं अलग तय की हैं. इसके लिए उम्मीदवार नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके ऑफिशियल नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते हैं. जिसमें योग्यताओं के बारे में विस्तार से दिया गया है.


आयु सीमा: आयु की गणना एक जनवरी 2020 को की जायेगी.




  • असिस्टेंट इंजीनियर, लेखाधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी के लिए- न्यूनतम 2 1साल और अधिकतम 40 साल

  • स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, टेक्नीशियन ग्रेड द्वितीय के लिए- न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 40 साल


रिजर्व कटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा दी गई छूट लागू होगी.




आवेदन शुल्क : अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के आवेदक जो कि उत्तर प्रदेश के निवासी है उनके लिए 700 रुपए जबकि अनारक्षित वर्ग व अन्य उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में तय है.


चयन प्रक्रिया:  लिखित प्रतियोगी परीक्षा / डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन/ टाइपिंग परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा.  


आवेदन कैसे करें?


उम्मीदवार UPRVUNL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें. अन्य किसी माध्यम से और तय अंतिम तारीख के बाद भेजा गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा.


ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें 


ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें 


ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI