ISC 12th Result 2022 Today: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) कक्षा 12वीं के नतीजे आज शाम 5 बजे घोषित करने के लिए तैयार हैं. सीबीएसई बोर्ड ने भी हाल ही में कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए थे. CISCE अपने कक्षा 10वीं के नतीजे पहले ही घोषित कर चुका है.


कोविड की स्थिति और अनिश्चितताओं के कारण 2021-22 सत्र के लिए बोर्ड ने दो टर्म में परीक्षा आयोजित की थी, पहला कार्यकाल नवंबर-दिसंबर 2021 और दूसरा कार्यकाल अप्रैल-मई 2022 में आयोजित किया गया था.1st सेमेस्टर की तरह ही ये भी परिणाम स्कूलों को भेजे जाएंगे.आधिकारिक वेबसाइट पर छात्र अपना रिजल्ट देख सकेंगे.सब्जेक्ट वाइज नंबर छात्रों को उनके फोन नंबर पर मिल जाएंगे. ISC (कक्षा बारहवीं) वर्ष 2022 परीक्षा परिणाम में सेमेस्टर 1 के अंक आधे कर दिए गए हैं. इन अंकों को फिर सेमेस्टर 2 के अंकों और प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट के अंकों के साथ फाइनल अंकों में जोड़ा गया है. ऐसा हर सब्जेक्ट के साथ किया गया है. जो छात्र सेमेस्टर 1 या सेमेस्टर 2 में परीक्षा नहीं दे पाए उन्हें एब्सेंट घोषित कर उसके नतीजे फिलहाल जारी नहीं किए गए हैं.


सीआईएससीई (CISCE)के करियर पोर्टल पर सीआईएससीई (CISCE) की वेबसाइट पर और SMS के ज़रिए नतीजे उपलब्ध कराए जाएंगे. केवल सेमेस्टर 2 के लिए सीआईएससीई (CISCE)द्वारा नतीजे नही घोषित किए जाएंगे. स्कूल प्रिंसिपल के लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके सीआईएससीई(CISCE) के करियर पोर्टल में लॉग इन कर नतीजों को छात्र प्राप्त कर सकते है. अधिक  जानकारी जानने के लिए या फिर नतीजों से संबंधित परेशानी आने पर छात्र बोर्ड की हेल्पडेस्क पर मेल लिख कर भी संपर्क कर सकते हैं. helpdesk@cisce.org या फिर 1800-203-2414 पर कॉल कर सकते हैं.


करियर पोर्टल पर परिणाम देखने के लिए छात्रों इन स्टेप्स को फॉलो करें



  • करियर पोर्टल में लॉग इन करने पर, 'सेमेस्टर 2 परीक्षा' टाइल पर क्लिक करें.

  • मेनू बार पर, आईएससी (कक्षा XII) तक पहुंचने के लिए 'आईएससी' पर क्लिक करें. वर्ष 2022 परीक्षा परिणाम:

  • आईएससी से, 'रिपोर्ट' पर क्लिक करें.  

  • रिजल्ट टेबुलेशन पर क्लिक करें.


​​UPPSC Lecturer Exam: होम्योपैथिक डिपार्टमेंट में लेक्चरर भर्ती के लिए इस दिन होगी परीक्षा, यहां चेक करें डिटेल्स


​​JIPMER Jobs 2022: यहां निकली नर्सिंग ऑफिसर सहित कई पदों पर वैकेंसी, ग्रेजुएट जल्द करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI