UPPSC Lecturer Exam Date 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा लेक्चरर (होम्योपैथिक डिपार्टमेंट) पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. जिन अभ्यर्थियों इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वह आयोग की आधिकारिक साइट uppsc.up.nic.in पर जाकर इससे जुड़ा नोटिस चेक कर सकते हैं.


ये है रिक्ति विवरण
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के द्वारा उत्तर प्रदेश में लेक्चरर (Lecturer) के 130 पदों को भरा जाना है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर से 21 दिसंबर 2020 तक चली थी.


कब होगी परीक्षा
अधिसूचना के मुताबिक राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालयों में लेक्चरर के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 14 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2022 तक होगा. परीक्षा का आयोजन लखनऊ में किया जाएगा.  


ये होगा परीक्षा का पैटर्न
इस परीक्षा के पैटर्न की बात करें तो इस परीक्षा में होम्योपैथिक चिकित्सा विषय से कुल 150 अंकों के 150 वस्तुनिष्ठ सवाल (Objective Type Questions) पूछे जाएंगे. ‌इन सभी सवालों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा. वहीं, हर गलत जवाब के लिए 1/3 अंको की नेगेटिव मार्किंग भी होगी.


इस प्रकार चेक करें नोटिस



  • चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.

  • चरण 2: इसके बाद उम्मीदवार लेक्चरर (होम्योपैथिक डिपार्टमेंट) भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.

  • चरण 3: अब उम्मीदवार के सामने परीक्षा के नोटिस का पीडीएफ खुल जाएगा.


​​JIPMER Jobs 2022: यहां निकली नर्सिंग ऑफिसर सहित कई पदों पर वैकेंसी, ग्रेजुएट जल्द करें आवेदन


​NEET 2022 Answer Key: एनटीए जल्द जारी करेगा नीट यूजी प्रवेश परीक्षा की आंसर की


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI