​HBSE 10th Result 2023 Declared: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन हरियाणा की ओर से आज 10वीं क्लास के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. जो छात्र-छात्राएं इस साल बोर्ड एग्जाम में शामिल हुए थे, वह बोर्ड की आधिकारिक साइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. नतीजे चेक करने के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स और डायरेक्ट लिंक की मदद भी ले सकते हैं.  


इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा में कुल 65.43 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं. इस वर्ष कुल 2,86,425 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. जिनमें से 1,87,401 विद्यार्थी ही सफल हो सके. इस साल ग्रामीण छात्रों का पास प्रतिशत शहरी क्षेत्र के छात्रों से अच्छा है. ग्रामीण क्षेत्र का पास प्रतिशत 67.35% है जबकि शहरी इलाकों के छात्रों का पास फीसदी 61.28% है.


वहीं, अगर छात्र-छात्राओं की अलग-अलग बात करें तो इस साल 1,49,439 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 91,772 पास हुए. वहीं, दूसरी ओर 1,36,986 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुईं, जिनमें से 95,629 छात्राएं सफल हो सकीं. इस साल छात्रों का पास प्रतिशत 61.41 प्रतिशत और छात्राओं का पास प्रतिशत 69.81 प्रतिशत रहा है.


ये हैं टॉपर्स 


हिमेश, वर्षा और सोनू ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा में 498 अंक लाकर टॉप किया है. जबकि सिमरन, दीपेश शर्मा और मांही ने 497 अंक आएं हैं ये सबही दूसरे स्थान पर हैं. वहीं, शिवानी शर्मा, स्वीटी कुमारी, यशी, मोंटी, तमन्ना, दीपांशी, रिया, ज्योति रानी के 496 नम्बर आएं हैं और ये सभी विद्यार्थी तीसरे स्थान पर हैं.


कैसे देखें रिजल्ट



  • स्टेप 1: नतीजे देखने के लिए छात्र सबसे पहले बीएसईएच की आधिकारिक साइट bseh.org.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद छात्र होम पेज पर उपलब्ध बीएसईएच कक्षा 10 परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: फिर छात्र लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • स्टेप 4: इसके बाद छात्र का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • स्टेप 5: अब छात्र रिजल्ट को डाउनलोड करें.

  • स्टेप 6: अंत में छात्र रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें.


इस लिंक पर क्लिक कर चेक करें रिजल्ट


यह भी पढ़ें- ​HBSE 12th Result 2023 OUT: हरियाणा बोर्ड​ ​ने जारी किए 12वीं ​क्लास ​के नतीजे, 81.65% स्टूडेंट पास


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI