Haryana Board HBSE Class 10th Result 2023 Today: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने कल यानी 15 मई के दिन बारहवीं कक्षा के नतीजे जारी किए हैं. बारहवीं का रिजल्ट आने के बाद अब दसवीं क्लास की बारी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हरियाणा बोर्ड दसवीं के नतीजे आज यानी 16 मई 2023 दिन मंगलवार को जारी किए जा सकते हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने एचबीएसई दसवीं की परीक्षा दी हो, वे रिलीज होने के बाद नतीजे आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – bseh.org.in.


नतीजे देखने के लिए इन डिटेल की पड़ेगी जरूरत


रिजल्ट रिलीज होने के बाद कैंडिडेट्स अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर नतीजे देख सकेंगे. बता दें कि इस बारे में बोर्ड ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है पर कल बारहवीं के नतीजे आने के बाद ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आज दसवीं के नतीजे घोषित किए जा सकते हैं. इस साल हरियाणा बोर्ड की दसवीं के एग्जाम 27 फरवरी से 25 मार्च 2023 के बीच आयोजित किए गए थे.


इन आसान स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट



  • रिजल्ट रिलीज होने के बाद चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bseh.org.in पर.

  • यहां होमपेज पर Class 10h Result 2023 नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही जो नया पेज खुले उस पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स जैसे रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ वगैरह डालें.

  • ये डिटेल डालकर सबमिट कर दें.

  • इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.

  • यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो आगे के लिए प्रिंट भी निकाल सकते हैं.


इतने छात्रों को है नतीजों का इंतजार


हरियाणा बोर्ड परीक्षाओं में इस बार कुल 5,59,738 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इनमें से दसवीं में 2,96,329 छात्र और 2,63,409 छात्र बारहवीं की परीक्षा में बैठे थे. हरियाणा बोर्ड बारहवीं का रिजल्ट तीनों स्ट्रीम के लिए जारी कर दिया गया है और अब दसवीं के नतीजों की बारी है.


यह भी पढ़ें: दिल्ली बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI