APSSB CGLE 2021: अरुणाचल प्रदेश स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड (APSSB) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा (CGLE) 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन (DV) राउंड के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना फाइनल परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट apssb.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.स्किल टेस्ट 9 सितंबर  2021 को कुल 192 शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया गया था.


APSSB CGLE फाइनल रिजल्ट कैसे करें चेक



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट apssb.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, लेटेस्ट टैब के अंडर “कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2021 का फाइनल परिणाम” पर क्लिक करें.

  • परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट लें.


1 अगस्त को थी APSSB CGLE 2021 लिखित परीक्षा


बेसिक कंप्यूटर एप्लीकेशन टेस्ट को क्वालीफाई करने के लिए कुल मिलाकर कम से कम 33 प्रतिशत (16.5 अंक) की जरूरत थी. फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार करने के लिए स्किल टेस्ट में प्राप्त अंकों की गणना नहीं की जाती है. बता दें कि APSSB CGLE 2021 लिखित परीक्षा 1 अगस्त को आयोजित की गई थी.बोर्ड ने विभिन्न विभागों में अपर डिवीजनल क्लर्क (यूडीसी) की कुल 62 वैकेंसी को नोटिफाई किया था. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जून के महीने में आयोजित की गई थी.


ये भी पढ़ें


NIRF Ranking 2021: IISc बेंगलुरु है देश की नंबर 1 यूनिवर्सिटी, यहां चेक करें टॉप 10 विश्वविद्यालयों की लिस्ट


UKMSSB Technician recruitment 2021: टेक्नीशियन की 306 पदों पर निकली वैकेंसी, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI