UKMSSB Technician recruitment 2021: उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (UKMSSB) ने विभिन्न राजकीय मेडिकल कॉलेजों में टेक्नीशियन की 306 पदों पर भर्तियां निकाली है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 15 सितंबर तक ही आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार 15 सितंबर या उससे से पहले भी जल्द के जल्द आवेदन कर ले. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट, ukmssb.org पर जाकर उम्मीदवार चेक कर सकते हैं.

  


वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन के मुताबिक, लैब टेक्नीशियन, ओटी टेक्नीशियन, सीएसएसडी टेक्नीशियन, रेडियोथेरेपी टेक्नीशियन, ईसीजी टेक्नीशियन समेत अन्य पोस्ट की कुल 306 वैकेंसी निकाली गई  है. वहीं अधिसूचना में श्रेणी के अनुसार रिक्तियों के विवरण, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, एज लिमिट, सेलेक्शन प्रक्रिया की डिटेल जानकारी उपलब्ध कराई गई है.


जानिए क्या होना चाहिए आयु सीमा 


उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित है.आयु की गणना 1 जुलाई, 2021 के मुताबिक की जाएगी. वहीं, प्रदेश के एससी, एसटी  के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में नियम के अनुसार छूट दिए जाने का प्रावधान है. माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तराखंड से साइंस में इंटरमीडिएट एग्जाम या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त किसी परीक्षा में पास हों. वहीं पदों के अनुसार, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन अलग-अलग निर्धारित की गई है. पूरी जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. 


ये है चयन प्रक्रिया


उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. लिखित परीक्षा में 100 अंकों के ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे. उम्मीदवारों को ध्यान में रखना होगा कि परीक्षा निगेटिव मार्किंग आधारित होगी. हर गलत आंसर के लिए एक चौथाई अंक की कटौती होगी. परीक्षा पैटर्न की अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जा कर देख सकते हैं. 


ये भी पढ़ें


 


AIIMS INI CET 2022 :PG मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू, ऐसे करें अप्लाई


 


Madhya Pradesh College Reopening: 15 सितंबर से खुल जाएंगे MP में कॉलेज और यूनिवर्सिटी, करना होगा इन शर्तों का पालन


 


 



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI