EPFO Stenographer Result 2023 Released: एनटीए ने इंप्लॉइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन के स्टेनोग्राफर (ग्रुप सी) पद के लिए हुई परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो जिन्होंने इस एग्जाम में भाग लिया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता ये है - recruitment.nta.nic.in. इसके साथ ही रिजल्ट देखने का डायरेक्ट लिंक नीचे भी दिया हुआ है. ये नतीजे स्टेज वन के हैं. इसमें सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को अब आगे के चरणों की यानी स्टेज टू की परीक्षा देनी होगी.


इन आसान स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट



  • नतीजे चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी recruitment.nta.nic.in पर.

  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा – “Recruitment Examinations Of Employees’ Provident Fund Organization”. इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको “EPFO Stenographer Stage – I Result” नाम का कॉलम दिखेगा.

  • इस पर क्लिक करें. ऐसा करते ही फिर एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको नतीजों की पीडीएफ दिख जाएगी.

  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल लें.

  • ये हार्डकॉपी आगे आपके काम आ सकती है.

  • सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को अब अगले स्टेप यानी स्टेड II की परीक्षा देनी होगी.


अभी तारीख नहीं हुई है घोषित


बता दें की ईपीएफओ स्टेनोग्राफर स्टेज टू परीक्षा की तारीख के विषय में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. ऐसा अनुमान है कि जल्दी ही ईपीएफओ स्टेनोग्राफर स्टेज टू परीक्षा के विषय में डिटेल में सूचना दी जाएगी. इसके लिए आप समय-समय पर ऑफीशियल वेबसाइट चेक करते रहें.


यहां करें संपर्क


अगर कोई समस्या आती है तो आप एनटीए की हेल्प डेस्क पर कॉल कर सकते हैं या इस ईमेल एड्रेस पर मेल भी कर सकते हैं. फोन नंबर है – 011 40759000/ 011 69227700. इसी प्रकार ईमेल एड्रेस है – epfore@nta.ac.in.


रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: SBI में बंपर पद पर निकली भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI