SBI SCO Recruitment 2023: बैंक में नौकरी करने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय स्टेट बैंक ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार बैंक में बम्पर पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रोसेस शुरू हो रही है. उम्मीदवार भर्ती के लिए आधिकारिक साइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 16 अक्टूबर तय की गई है.


अधिसूचना के अनुसार ये भर्ती अभियान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 442 प्रबंधकीय और विशेषज्ञ पद पर भर्ती करेगा.


SBI SCO Recruitment 2023: ऐसे होगा चयन


इन पद पर उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा देश भर में कई परीक्षा केंद्रों पर होगी. चयन प्रक्रिया में शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार शामिल होंगे.


SBI SCO Recruitment 2023: इतना देना होगा आवेदन शुल्क


इस भर्ती अभियान के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है. जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए शुल्क कुछ नहीं रखा गया है. उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग आदि के जरिए कर सकते हैं.


SBI SCO Recruitment 2023: इन तारीखों का रखें खास ध्यान



  • आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख: 16 सितम्बर 2023

  • आवेदन प्रक्रिया खत्म होने की तारीख: 16 अक्टूबर 2023

  • परीक्षा की संभावित तारीख: दिसंबर 2023- जनवरी 2024


SBI SCO Recruitment 2023: ऐसे करें आवेदन



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार एसबीआई के करियर पेज sbi.co.in/web/careers पर जाएं

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर एससीओ 2023 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार  रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं

  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरें

  • स्टेप 5: फिर उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें

  • स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें

  • स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें


यहां क्लिक कर चेक करें प्रबंधकीय पद का नोटिफिकेशन


यहां क्लिक कर चेक करें विशेषज्ञ पद का नोटिफिकेशन


यह भी पढ़ें- Jobs 2023: सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, 112 पद पर निकली वैकेंसी


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI