CBSE 12th Compartment Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कम्पार्टमेंट रिजल्ट घोषित कर दिया है.  छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in के जरिए अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. सीबीएसई कक्षा 12 की कंपार्टमेंट परीक्षा 23 अगस्त 2022 से शुरू हुई थी. इस परीक्षा का आयोजन सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक हुआ था. परीक्षा का आयोजन जारी गाइडलाइंस के अनुसार किया गया था. 

रिजल्ट चेक करने में ये वेबसाइट करेंगी मदद

  • cbse.gov.in
  • results.cbse.nic.in
  • results.nic.in
  • results.gov.in

CBSE Compartment Exam Result 2022: इस तरह चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र-छात्राओं को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा.स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर सीबीएसई कक्षा 12 कंपार्टमेंट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.स्टेप 3: फिर उम्मीदवार अपनी कक्षा का चयन करें और अपना रोल नंबर, पांच अंकों का स्कूल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार अपना विवरण जमा करें और सीबीएसई 12वीं कंपार्टमेंट परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.स्टेप 5: अब उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड का पीडीएफ डाउनलोड करें.स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें.

जानें कब तक कर सकते हैं अंकों के सत्यापन जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार अंकों के सत्यापन के लिए आवेदन करने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 9 सितंबर से 10 सितंबर, 2022 तक चलेगी. इसके लिए छात्र को प्रति प्रश्न 500 रुपये का भुगतान करना होगा. मूल्यांकन की गई उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए छात्र 15 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए 700 रुपये शुल्क लिए जाएंगे . उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 सितंबर 2022 से शुरू होगी. छात्रों को प्रति प्रश्न 100 रुपये का भुगतान करना होगा. 

यह भी पढ़ें:

NVS Admissions 2023-24: नवोदय विद्यालय क्लास 9वीं में एडमिशन के लिए खुला एप्लीकेशन लिंक, इच्छुक कैंडिडेट्स navodaya.gov.in पर करें अप्लाई

JAC Delhi Admission 2022: दिल्ली के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए शुरू हुआ जैक रजिस्ट्रेशन, यहां दिए लिंक से करें अप्लाई, देखें शेड्यूल

 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI