CUET UG  Answer key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (UG) की आंसर की 7 सितंबर यानी बुधवार को जारी की जा सकती है. सीयूईटी-यूजी एग्जाम देने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in या nta.ac.in पर जाकर अपनी आंसर की चेक कर सकते है.  रिजल्ट की बता करें तो 13-14 सितंबर को जारी होगा. एनटीए द्वारा सीयूईटी यूजी 2022 आंसर-की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों से उनके ऑब्जेक्शन को भी दर्ज किया जाएगा. यदि किसी छात्र को आंसर-की को लेकर कोई ऑब्जेक्शन हो तो वे इसे आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से आखिरी तारीख तक दर्ज करा सकेंगे.

इस साल सीयूईटी यूजी परीक्षा में लगभग 14 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने सीयूईटी यूजी 2022 के परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किए थे और इस साल सीयूईटी यूजी की परीक्षा में तकरीबन 12 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे.जिसके साथ ही यह नीट और जेईई मेन के बाद यह भारत का तीसरा सबसे बड़ा एंट्रेस परीक्षा बन गया. देश विदेश के 510 शहरों में आज से संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया . इसके जरिए 44 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज और 86 विश्वविद्यालयों में कैंडिडेट्स का चयन होगा. वहीं इस गौरतलब है कि परीक्षा के माध्यम से देशभर के विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों एवं कई कॉलेजों में यूजी प्रोग्राम में एडमिशन दिए जाएंगे.

ऐसे चेक करें आंसर की 

  • ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर क्लिक करें.
  • होमपेज पर आपको आंसर की से जुड़ा एक लिंक दिखाई देगा. इस लिंक पर क्लिक करें.
  • रजिस्ट्रेशन नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें.
  • आंसर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

ये भी पढ़ें-

BTech Admission 2022: जेएसी दिल्ली बीटेक में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इन स्टेप्स से भरें फार्म

NEET PG 2022: 19 सितंबर से हो सकती है नीट-पीजी 2022 की काउंसलिंग, देखें पूरी डिटेल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI