CBSE Board 10th & 12th Result 2024 Update: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की बारहवीं की परीक्षाएं हाल ही में खत्म हुई हैं. दसवीं के एग्जाम पहले ही आयोजित हो चुके हैं, अब दोनों ही क्लास के नतीजे जारी होने की बारी है. चूंकि परीक्षा खत्म हुए अभी बहुत समय नहीं हुआ है इसलिए रिजल्ट रिलीज होने में वक्त लगेगा. इस बारे में लेटेस्ट अपडेट्स पाने के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहें.


कब कौन से एग्जाम


बता दें कि सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षाएं कल यानी 2 अप्रैल के दिन खत्म हुई हैं. वहीं दसवीं के एग्जाम 15 फरवरी से 13 मार्च तक चले हैं. दसवीं के पेपर खत्म हुए कुछ वक्त बीत चुका है जबकि बारहवीं के एग्जाम कल ही खत्म हुए हैं. सभी स्टूडेंट्स को अब रिजल्ट का इंतजार है. जानते हैं पिछले सालों में दसवीं और बारहवीं के नतीजे कब जारी हुए थे.


दो साल से एक ही दिन आ रहा रिजल्ट


पिछले दो सालों का ट्रेंड देखें तो ये भी पता चलता है कि साल 2023 और 2022 में दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट एक ही दिन आया था. अब इस बार के नतीजे जारी होने के बाद पता चलेगा कि रिजल्ट एक ही दिन आता है या अलग-अलग दिन. हालांकि परीक्षा खत्म होने की तारीखों में काफी अंतर है.


कब-कब जारी हुए दसवीं के नतीजे


सीबीएसई बोर्ड दसवीं के नतीजे इन तारीखों पर जारी किए गए थे.


साल – 2023 – 12 मई


साल – 2022 – 22 जुलाई


साल – 2021 – 3 अगस्त


साल – 2020 – 15 जुलाई


साल 2019 – 6 मई.


कब-कब जारी हुए बारहवीं के नतीजे


सीबीएसई बोर्ड बारहवीं के नतीजे पिछले सालों में इन तारीखों पर जारी किए गए.


साल – 2023 – 12 मई


साल – 2022 – 22 जुलाई


साल – 2021 – 30 जुलाई


साल – 2020 – 13 जुलाई


साल 2019 – 2 मई.


इस साल के लिए क्या है अपडेट


परीक्षाएं अभी खत्म हुई हैं तो इस बारे में अभी कोई अपडेट देना जल्दबाजी होगी. हालांकि पिछले कई सालों का ट्रेंड देखें तो ये कहा जा सकता है कि नतीजे मई महीने के मिड तक आने चाहिए. ताजा सूचनाओं के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. 


यह भी पढ़ें: बिहार बोर्ड दसवीं की स्क्रूटनी के लिए आज से करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI