BSEB Bihar Board To Release 10th Scrutiny Form Today: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड आज यानी 3 अप्रैल 2024 दिन बुधवार को दसवीं के लिए स्क्रूटनी फॉर्म रिलीज करेगा. वे स्टूडेंट्स जो अपने नंबरों से खुश नहीं हैं और दोबारा उनकी चेकिंग कराना चाहते हैं, वे फॉर्म का लिंक एक्टिव होते ही आवेदन कर सकते हैं. वे एक, दो या सभी विषयों की स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें एक तय फीस देनी होगी. जानते हैं इसका प्रोसेस क्या रहता है.


इस वेबसाइट को कर लें नोट


बीएसईबी दसवीं का स्क्रूटनी फॉर्म भरने के लिए आपको केवल ऑनलाइन ही अप्लाई करना है. इसके लिए बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है - secondary.biharboardonline.com. यहां से आप फॉर्म भी भर सकते हैं और डिटेल भी पता कर सकते हैं.


ये है लास्ट डेट


बिहार बोर्ड दसवीं परीक्षा के लिए स्क्रूटनी आज से शुरू होगी और आवेदन करने की लास्ट डेट 9 अप्रैल 2024 है. इस तारीख तक स्क्रूटनी का फॉर्म भरा जा सकता है. ये भी जान लें कि आपको प्रति विषय 120 रुपये फीस देनी होगी. जितने विषयों की स्क्रूटनी का फॉर्म आप भरते हैं, सभी के लिए प्रति सब्जेक्ट 120 रुपये शुल्क लगेगा.




ऐसे करना है अप्लाई



  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं.

  • यहां आपको एक लिंक दिखेगा जिस पर लिखा होगा – Apply for Scrutiny (Annual Secondary Examination 2024). इस पर क्लिक करें.

  • अब जो पेज खुले उस पर अपना रोल कोड, रोल नंबर, डीओबी डाले और पासवर्ड बनाएं. इसे आगे इस्तेमाल करना होगा.

  • इसके बाद लॉगिन करें औ जो फॉर्म दिखें , उसे भरें.

  • जिस विषय या जिन विषयों के लिए स्क्रूटनी करानी हो, उसके आगे टिक करें.

  • इसके बाद पेमेंट कर दें, अब फॉर्म सबमिट कर दें और चाहें तो इसका प्रिंट निकाल लें.

  • अगर कोई स्टूडेंट अधिकतम दो विषयों में फेल है और स्क्रूटनी कराने से उसके अंकों में अंतर हो जाता है तो वह कंपार्टमेंट परीक्षा न दे.

  • स्क्रूटनी के बाद जो अंक होंगे, वही फाइनल माने जाएंगे. चाहे अंक बढ़ें, घटें या वैसे ही रहें. 


यह भी पढ़ें: विदेश में पढ़ाई करने का प्लान है तो पहले जान लें ये जरूरी बातें 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI