Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMIBPSC Prelims answer key: बीपीएससी प्रीलिम्स आंसर की जारी, ऐसे चेक करें 65 सीसीई प्री आंसर की
एबीपी न्यूज़ | 21 Feb 2020 06:39 PM (IST)
बीपीएससी 65 सीसीई प्रीलिम्स री एग्जाम आंसर की जारी हो गई है इसे बिहार लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट से चेक करें.
BPSC Prelims Re exam answer key 2020: बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 65वीं री-एग्जाम की आंसर-की जारी कर दी है. यह आंसर की आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. जिन परीक्षार्थियों ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा आयोजित 65वीं संयुक्त प्रीलिम्स परीक्षा पुर्नपरीक्षा में शामिल हुए थे. वे अब अपना आंसर आयोग द्वारा जारी आंसर की से चेक कर सकते हैं. परीक्षार्थी यदि चाहें तो वे 65वीं संयुक्त प्रीलिम्स पुर्नपरीक्षा 2019 की आंसर की को ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं. बीपीएससी 65वीं संयुक्त प्रीलिम्स पुर्नपरीक्षा 2019 आंसर की चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करें बीपीएससी 65वीं री-एग्जाम की आंसर-की पर आपत्ति परीक्षार्थियों को यदि किसी आंसर से संतुष्टि नहीं है तो वे अपनी आपत्ति 21 फरवरी 2020 से 27 फरवरी 2020 के मध्य किसी भी समय आयोग में दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए परीक्षार्थी को प्रमाणिक स्रोत / साक्ष्य के साथ अपनी आपत्ति या सुझाव नीचे दिए गए आपत्ति प्रपत्र में नाम, अनुक्रमांक एवं पता के साथ संयुक्त सचिव-सह-परीक्षा नियंत्रक बिहार लोक सेवा आयोग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग (बेली रोड), पटना , बिहार को स्पीड पोस्ट से इस प्रकार भेजें कि वह दिनांक 27 फरवरी 2020 को शाम 5.00 बजे तक बिहार लोक सेवा आयोग कार्यालय में पहुँच जाए. उक्त तिथि और समय के बाद प्राप्त आपत्ति या सुझाव पर विचार नहीं किया जायेगा. बीपीएससी 65वीं संयुक्त प्रीलिम्स पुर्नपरीक्षा 2019 का परीक्षा कार्यक्रम यह परीक्षा राज्य के 35 जिलों में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 17 फरवरी 2020 को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में लाखों परीक्षार्थियों ने भाग लिया था. इस परीक्षा में चार सिरीज यथा – A, B, C, D दी गई थी. विदित हो कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा बीपीएससी 65वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न विभागों में कुल 718 रिक्त पदों को भरा जाएगा. आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें आंसर की हेतु क्लिक करें आपत्ति संबंधी आधिकारिक अधिसूचना