UKSSSC Forest Guard Answer key Released: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन आरक्षी / फारेस्ट गार्ड लिखित परीक्षा 2018 की आंसर की जारी कर दी है. यह आंसर की पीडीएफ फॉर्म में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. जो अभ्यर्थियों फारेस्ट गार्ड के पदों पर भर्ती होने केलिए 16 फरवरी 2020 को आयोजित लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपने आंसर का मिलान ऑफिशियल आंसर की से कर सकते है. साथ ही जिस आंसर से वे संतुष्ट नहीं हैं उसके लिए अपनी आपत्ति आयोग की वेबसाईट के माध्यम से दर्ज करा सकते है. अभ्यर्थी अपनी आपत्ति 19 फरवरी 2020 से दर्ज करा सकते हैं.


परीक्षार्थी अपनी आंसर की आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी चेक कर सकते है.

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग वन आरक्षी / फारेस्ट गार्ड लिखित परीक्षा 2018 की आंसर की हेतु क्लिक करें.  

परीक्षा कार्यक्रम

आपको बतादें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग वन आरक्षी / फारेस्ट गार्ड लिखित परीक्षा 2018 का आयोजन 16 फरवरी 2020 को दो पालियों में किया गया था. पहली पाली 10 .00 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली 2.00 बजे से 4.00 बजे थी. दोनों पालियों की आंसर की एक ही पीडीएफ में अलग अलग दी गई है. अभ्यर्थी आंसर चेक करते समय इस बात का ध्यान रखें कि वे उसी पाली की आंसर की से चेक करें जिस पाली में उन्होंने परीक्षा दी है.

आवेदन प्रक्रिया

विदित हो कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन विभाग में 1218 पदों पर भर्ती के लिए  एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन मई 2018 में जारी किया था. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 21 मई 2018 से प्रारंभ हुई थी. आवेदन अप्लाई करने की अंतिम तिथि 5 जुलाई 2018 थी.

आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें

ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराने के लिए क्लिक करें

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI