आजकल बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी होने का दौर चल रहा है. कुछ का रिजल्ट जहां रिलीज हो चुका है, वहीं कुछ के नतीजे आना अभी बाकी है. जिन क्लास का रिजल्ट अभी रिलीज नहीं हुआ है, उनके बारे में ताजा अपडेट क्या है और परिणाम कब तक आ सकते हैं, जानते हैं अलग-अलग डिटेल. गुजरात बोर्ड का 12वीं का साइंस का और 10वीं का रिजल्ट आ चुका है लेकिन 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट अभी बाकी है. ऐसे ही महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी हो चुके हैं लेकिन 10वीं के नतीजे बाकी हैं. जानते हैं अलग-अलग राज्यों के बोर्ड नतीजों का अपडेट.
गुजरात 12वीं के नतीजे
गुजरात बोर्ड 12वीं के आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे आना अभी बाकी है. कुछ दिन पहले दसवीं और उसके कुछ समय बाद बारहवीं साइंस के नतीजे जारी किए जा चुके हैं. इस बारे में सोशल मीडिया पर फेक मैसेज भी सर्कुलेट हो चुका है जिसमें रिजल्ट 27 मई को आने की बात कही गई थी, जोकि झूठ था. इस बारे में लेटेस्ट अपडेट ये है कि रिजल्ट मई महीना खत्म होने तक आ सकते हैं. हालांकि आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट कब आएगा
राजस्थान बोर्ड 12वीं का परिणाम आ चुका है और अब दसवीं के नतीजों का इंतजार है. इस बारे में बोर्ड ने अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिजल्ट जून महीने के पहले हफ्ते में जारी किया जा सकता है. लेटेस्ट अपडेट के लिए rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जा सकते हैं.
महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट 2023
महाराष्ट्र बोर्ड के साथ भी वही बात है कि इनका 12वीं का रिजल्ट जारी किया जा चुका है जबकि अब स्टूडेंट्स को दसवीं के नतीजे घोषित होने का इंतजार है. इस बारे में कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं है लेकिन ऐसी संभावना है कि जल्द ही महाराष्ट्र बोर्ड दसवीं के नतीजे जारी होने की तारीख का खुलासा होगा. रिलीज होने के बाद रिजल्ट mahasscboard.in पर चेक किए जा सकेंगे. ताजा अपडेट के लिए भी आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.
झारखंड बोर्ड रिजल्ट 2023
झारखंड बोर्ड 12वीं के आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे जारी होने का छात्रों को बेसब्री से इंतजार है. साइंस विषय का रिजल्ट पहले ही रिलीज किया जा चुका है. इस बारे में लेटेस्ट अपडेट ये है कि नतीजे अगले हफ्ते तक जारी किए जा सकते हैं. हालांकि कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है पर ऐसा अनुमान है कि रिजल्ट जल्द ही जारी होगा. रिलीज होने के बाद इसे jac.jharkhand.gov.in पर चेक किए जा सकेंगे.
यह भी पढ़ें: SBI से लेकर NTPC तक यहां निकली है 13 हजार से ज्यादा पद पर भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI