नौकरी की बात आती है तो सरकारी नौकरियों का क्रेज युवाओं के बीच में अलग ही देखने को मिलता है. हर कोई गवर्नमेंट जॉब पाकर अपनी जॉब भी सिक्योर करना चाहता है और अच्छी सैलरी भी पाना चाहता है. अगर आप भी ऐसी ही जॉब की तलाश में हैं तो इन भर्तियों पर नजर डाल सकते हैं. योग्यता और इच्छा के मुताबिक जिस पद के लिए चाहें उसके लिए अप्लाई कर दें. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है, लास्ट डेट के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. यहां जानें हर नौकरी का अलग-अलग डिटेल.


इंडिया पोस्ट जीडीएस बंपर भर्ती


इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक के पद पर 12 हजार से ज्यादा वैकेंसी निकाली हैं. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अगर आप भी योग्य और इच्छुक हों तो फटाफट फॉर्म भर दें. इन वैकेंसी के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए कैंडिडटे्स को इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – indiapostgdsonline.gov.in. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 12828 पद भरे जाएंगे. अप्लाई करने की लास्ट डेट 11 जून 2023 है.


एसबीआई एससीओ रिक्रूटमेंट 2023


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के 50 पद पर भर्तियां निकली हैं. एसबीआई के एससीओ पद के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – sbi.co.in. ये भी जान लें कि इन पद पर आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट है 5 जून 2023.


बीडीएल भर्ती


भारत डायनमिक्स लिमिटेड ने प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद पर भर्ती निकाली है. प्रोजेक्ट इंजीनियर या प्रोजेक्ट ऑफिसर के ये पद अलग-अलग डिस्प्लिन के लिए हैं. भारत डायनमिक्स लिमिटेड के इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको बीडीएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – bdl-india.in. आवेदन शुरू हो चुके हैं. बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. फॉर्म भरने की लास्ट डेट 23 जून 2023 है. इस तारीख को शाम 5 बजे तक फॉर्म भरा जा सकता है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 100 पद भरे जाएंगे.


एनटीपीसी रिक्रूटमेंट 2023


नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन ने असिस्टेंट केमिस्ट ट्रेनी के पद पर भर्ती निकाली है. इन पद के लिए आवेदन 18 मई से हो रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 01 जून 2023 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 30 पद पर भर्ती होगी. सेलेक्ट होने पर और एक साल का ट्रेनिंग पीरियड पूरा होने पर कैंडिडेट को महीने के 30 हजार रुपये से लेकर 1,20,000 रुपये तक सैलरी मिलेगी. इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए कैंडिडेट्स इन दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर जा सकते हैं – careers.ntpc.co.in या ntpc.co.in.


डीएफसीसीआईएल रिक्रूटमेंट 2023


डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने बंपर पद पर भर्ती निकाली है. इन पद पर आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. इसके लिए आपको डीएफसीसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – dfccil.com. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से एग्जीक्यूटिव के कुल 535 पद भरे जाएंगे. आवेदन 20 मई से शुरू हुए हैं और इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 19 जून 2023 है. 


यह भी पढ़ें: इसरो ने बंपर पद पर निकाली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI