BCECEB Bihar NEET merit list 2020 released: बिहार मेडिकल कॉलेजों की 85 प्रतिशत सीटों पर नामांकन के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने मेरिट लिस्ट और सीट मैट्रिक्स जारी कर दी है. इस साल बिहार का कटऑफ 720 अंकों में 699 अंक रहा. बिहार की आस्था सिन्हा ने इस मेरिट लिस्ट में टॉप स्थान प्राप्त किया. उन्हें 699 अंक मिले हैं. आस्था सिन्हा को NEET {UG} 2020 परीक्षा की ऑल इंडिया रैंक लिस्ट में 118वां स्थान मिला था. आस्था सिन्हा बीसी कैटेगरी की स्टूडेंट है. बीसी केटेगरी के विक्रम कुमार को आस्था के बाद दूसरा स्थान मिला है. इन्हें नीट परीक्षा की आल इंडिया रैंक में 144वां स्थान प्राप्त हुआ था. इन्होंने 720 में 695 अंक हासिल किया. ये भी बीसी कैटगरी के हैं.


बीसीईसीईबी मेरिट लिस्ट में तीसरा स्थान उत्कर्ष भारद्वाज को प्राप्त हुआ. अनारक्षित कैटेगरी के उत्कर्ष भारद्वाज को नीट में ऑल इंडिया 149 रैंक मिली थी. नीट 2020 परीक्षा में 695 अंक प्राप्त करने वाले सिदरत बिलाल फरीदी को चौथी और 691 अंक हासिल करने वाली तनीसा दयाल को पांचवीं रैंक मिली है. सिदरत को नीट 2020 में ऑल इंडिया 155 रैंक और तनीसा को नीट 2020 में ऑल इंडिया 210 रैंक मिली थी.


इस प्रकार BCECEB ने 10310 छात्रों की मेरिट लिस्ट जारी की है. बीसीईसीईबी के टॉप टेन में पांच अनारक्षित वर्ग के और पांच बीसी कैटोगरी के छात्र शामिल हैं.


ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू


च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 19 नवंबर 2020 से शुरू हो गई है.रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 24 नवंबर 2020 तय की गई है.


फर्स्ट राउंड सीट एलॉटमेंट


फर्स्ट राउंड के प्रोविजनल सीट का एलॉटमेंट 27 नवंबर 2020 को जारी किया जायेगा. वहीं एलॉटमेंट लेटर और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 27 नवंबर 2020 से 1 दिसंबर 2020 तक चलेगी. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन 28 नवंबर 2020 से 1 दिसंबर 2020 तक होगा.


सेकेंड  राउंड सीट एलॉटमेंट


सेकेंड राउंड की प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट की लिस्ट 4 दिसंबर 2020 को जारी की जाएगी. सेकेंड राउंड के एडमिशन की प्रक्रिया 05 से 07 दिसंबर 2020 तक चलेगी. स्टूडेंट्स को यदि अगले राउंड की काउंसलिंग के लिए अपग्रेडेशन करना है तो वे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराने के बाद ही अपडेटशन प्रक्रिया में जा सकेंगें.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI