All Indida Sainik School Entrance Exam Answer Key and result 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की गई आल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2021 {All Indida Sainik School Entrance Exam- AISSEE 2021} के नातीजे आज जारी किये जा सकते हैं. सैनिक स्कूल एंट्रेंस एक्साम 2021 के नतीजे एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे. जो स्टूडेंट्स अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2021 में शामिल हुए थे वे अपने रिजल्ट अपने रोल नंबर / रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/ जन्म तिथि का उपयोग करके चेक कर सकते हैं.




एनटीए ने सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम { AISSEE 2021} 2021 को देश के 176 शहरों में बनाए गए 380 AISSEE परीक्षा केंद्रों पर 7 फरवरी 2021 को आयोजित किया था. इस परीक्षा के लिए करीब 133515 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था.  एनटीए द्वारा जारी नोटिस में कहा गया था कि  AISSEE 2021 का रिजल्ट 28 फरवरी को जारी किया जा सकता है. हालांकि अभी तक रिजल्ट जारी नहीं हुआ है और नहीं AISSEE 2021 रिजल्ट जारी किये जाने की कोई ऑफिशियल तारीख की भी घोषणा नहीं की गई है. ऐसे में अनुमान है कि AISSEE 2021 के नतीजे जल्द ही जारी किये जायेंगे.


ये है AISSEE 2021 के लिए पासिंग क्राइटेरिया


सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा {AISSEE-2021} 2021 को ऑफलाइन मोड़ में आयोजित किया गया था. इसमें सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार थे. इस परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 25 फीसदी मार्क्स हर विषय में और सभी विषयों में कुल 40 फीसदी औसत मार्क्स मिलने चाहिए.




AISSEE 2021


AISSEE -2021 देश भर के 33 सैनिक स्कूलों में कक्षा 6वीं और 9वीं में दाखिले के लिए एक प्रवेश परीक्षा है. जो स्टूडेंट्स इस लिखित परीक्षा में पास होंगे. उन्हें मेडिकल चेक अप के लिए आर्मी हॉस्पिटल में जाना होगा. मेडिकल फिट होने के बाद उन स्टूडेंट्स का सैनिक स्कूल में दाखिला दिया जाएगा.


NTA AISSEE 2021 Result – डायरेक्ट लिंक 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI