UPMSP UP Board Class 10 12 Exam 2021 Centre List: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी है. इस बार कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते बोर्ड परीक्षाओं के लिए 700 से अधिक नए परीक्षा केंद्रों को बढ़ा दिए गए है. परीक्षा केंद्रों को बढ़ाने के बाद परीक्षा केन्द्रों की कुल संख्या 8531 हो गई है. जबकि पिछली बार यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुल 7784 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.


हालांकि वर्ष 2021 के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कुल 56,03,813 छात्र-छात्राओं रजिस्ट्रेशन करवाया था, जबकि पिछली बार यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए कुल 56,10,819 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जो कि इस साल से अधिक है. इस तरह यह साफ़ तौर पर दिखाई देता है कि इस साल गत वर्ष की तुलना में परीक्षार्थियों की संख्या में गिरावट के बावजूद परीक्षा केंद्रों में 729 की बढ़ोत्तरी हुई है.






उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने राजकीय और एडेड स्कूलों पर अधिक भरोसा जताया है. फिर भी परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ जाने के कारण काफी संख्या में वित्तविहीन स्कूलों को भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस बार 495 राजकीय स्कूलों को, 3540 सहायता प्राप्त स्कूलों को और 4478 वित्तविहीन स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. वहीं पिछले साल यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 451 राजकीय, 3400 सहायता प्राप्त और 3933 प्राइवेट स्कूलों में परीक्षा कराई गई थी.


यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 अप्रैल से


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की डिटेल्स टाइम टेबल जारी कर दी है. यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 24 अप्रैल से शुरू होकर 10 मई तक चलेगी.  जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 अप्रैल को शुरू होकर 12 मई को खत्म होगी. परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जायेंगी. इनमें सुबह 8.00 बजे से 11.15 बजे तक और दोपहर की पाली में दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की जायेंगी.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI