Indian Air Force AFCAT Result: भारतीय वायुसेना (IAF) में नौकरी पाने के लिए उत्सुक अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 2 परीक्षा देने वाले उम्मीदवार अब अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भारतीय वायुसेना जल्द ही AFCAT 2 के नतीजे घोषित करेगी. इसके बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर पाएंगे. रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए आपको अपनी लॉगइन डिटेल्स जैसे ईमेल आईडी और पासवर्ड की जरूरत होगी.

Continues below advertisement


AFCAT 2 परीक्षा का आयोजन 23, 24 और 25 अगस्त 2025 को किया गया था. इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण में एयरफोर्स सिलेक्शन बोर्ड (AFSB) द्वारा आयोजित इंटरव्यू राउंड में भाग लेना होगा. AFCAT परीक्षा का अंतिम चयन इसी लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर तय होगा.


जहां तक रिजल्ट आने की बात है, विशेषज्ञों का अनुमान है कि AFCAT 2 रिजल्ट इस महीने यानी 30 सितंबर 2025 तक घोषित किए जा सकते हैं. हालांकि, भारतीय वायुसेना की तरफ से अभी तक इस तारीख की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. उम्मीदवारों को सलाह दी जा रही है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in से ही नतीजों की जानकारी लें और किसी अफवाह पर ध्यान न दें.


यह भी पढ़ें - तकनीकी गड़बड़ी से रुकी बिहार एसटीईटी 2025 आवेदन प्रक्रिया, बोर्ड ने जारी किया नोटिस


AFCAT 2 भर्ती के पद और योग्यता


AFCAT 2 परीक्षा फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी दोनों के लिए आयोजित की गई थी. इस भर्ती में टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल दोनों प्रकार के पद शामिल हैं. फ्लाइंग ब्रांच के लिए कुल 3 पद हैं, ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) के 156 पद हैं और ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल) के 125 पद हैं.


AFCAT 2 रिजल्ट कैसे चेक करें?



  1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाएं.

  2. होमपेज पर रिजल्ट सेक्शन में AFCAT 2 Result 2025 का लिंक देखें और उस पर क्लिक करें.

  3. लॉगइन डिटेल्स जैसे ईमेल आईडी और पासवर्ड भरें.

  4. स्क्रीन पर दिखाई दे रहे कैप्चा कोड को भरें.

  5. सब्मिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

  6. आगे के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें.


यह भी पढ़ें - UPSSC Jobs 2025: यूपी में शुरू होने वाली है बंपर भर्ती, 44000 से ज्यादा पद भरेगा UPSSC


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI