बिहार में शिक्षक बनने का सपना देख रहे लाखों युवाओं के लिए बड़ी खबर है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने शुक्रवार को अचानक एक नोटिस जारी कर बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET 2025) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को रोक दिया है. पहले यह आवेदन 11 सितंबर से 19 सितंबर 2025 तक होने थे, लेकिन तकनीकी दिक्कतों की वजह से इन्हें फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. बोर्ड ने साफ कहा है कि आवेदन की नई तिथियां जल्द घोषित की जाएंगी. ऐसे में उम्मीदवारों से अपील है कि वे लगातार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - secondary.biharboardonline.com और biharboardonline.com पर नजर बनाए रखें. कब होगी परीक्षा और कब आएगा रिजल्ट? बिहार बोर्ड ने अपने नोटिस में परीक्षा और रिजल्ट की तारीख भी स्पष्ट कर दी है. एसटीईटी परीक्षा 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 के बीच आयोजित होगी. परीक्षा के परिणाम 1 नवंबर 2025 को जारी कर दिए जाएंगे. इस परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थियों को बीपीएससी की चौथे चरण की शिक्षक भर्ती (TRE-4) और आने वाली सभी शिक्षक भर्तियों में आवेदन का मौका मिलेगा. आजीवन वैधता वाला प्रमाणपत्र बोर्ड ने उम्मीदवारों के लिए एक और बड़ी राहत की घोषणा की है. एसटीईटी 2025 पास करने वाले अभ्यर्थियों को पात्रता प्रमाणपत्र आजीवन वैधता (Lifetime Validity) के साथ मिलेगा. यानी एक बार परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार को भविष्य में दोबारा पात्रता परीक्षा देने की जरूरत नहीं होगी. यह प्रमाणपत्र बिहार के सरकारी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए जरूरी है. कौन कर सकता है आवेदन? बिहार एसटीईटी 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही संबंधित विषय में बी.एड. डिग्री भी अनिवार्य है. उम्र की बात करें तो पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम 37 साल तय की गई है. वहीं, महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 साल रखी गई है. परीक्षा पैटर्न बिहार एसटीईटी 2025 परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे. इनमें से 100 प्रश्न उम्मीदवार के चुने हुए विषय से संबंधित होंगे और बाकी 50 प्रश्न शिक्षक कला और अन्य शिक्षण कौशल से जुड़े होंगे. परीक्षा की अवधि ढाई घंटे यानी 2.5 घंटे की होगी. यह परीक्षा दो हिस्सों में ली जाएगी - पेपर-1: माध्यमिक स्तर (कक्षा 9-10) के लिए, पेपर-2: उच्च माध्यमिक स्तर (कक्षा 11-12) के लिए.

Continues below advertisement

यह भी पढ़ें -UPSSC Jobs 2025: यूपी में शुरू होने वाली है बंपर भर्ती, 44000 से ज्यादा पद भरेगा UPSSC

Continues below advertisement

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI