NEET UG 2024 Application Correction Window To Close Tomorrow: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कल यानी 12 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार को नीट यूजी परीक्षा 2024 के आवेदनों में सुधार के लिए खुली विंडो बंद कर देगी. वे कैंडिडेट्स जो अपने एप्लीकेशन में किसी प्रकार का करेक्शन करना चाहते हैं, वे आज से लेकर कल तक इस सुविधा का फायदा उठा लें. इसके बाद उन्हें ये मौका फिर नहीं मिलेगा. ऐसा करने के लिए उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.


नोट कर लें जरूरी वेबसाइट


नीट यूजी 2024 के आवेदनों में सुधार करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा - exams.nta.ac.in/NEET. यहां से आवेदनों में सुधार तो किया ही जा सकता है साथ ही आगे के अपडेट या इस बारे में कोई भी डिटेल भी पता किया जा सकता है. रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स इस वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन एडिट कर सकते हैं.


ये नहीं बदल सकते


कैंडिडेट्स जेंडर से लेकर कैटेगरी तक लगभग सभी एरिया में सुधार या बदलाव कर सकते हैं. केवल कॉन्टेक्ट नंबर और ईमेल एड्रेस जिसका इस्तेमाल रजिस्ट्रेशन के समय किया गया था, वे नहीं बदले जा सकते. ये भी ध्यान रहे कि करेक्शन के लिए आपको एडिशनल फीस देनी होगी. बिना पीस का पेमेंट किए आप न सुधार कर सकते हैं और न आपके सुधार मान्य होंगे.


इन आसान स्टेप्स से करें करेक्शन



  • नीट यूजी 2024 के आवेदनों में सुधार के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी exams.nta.ac.in/NEET पर.

  • यहां अपने क्रेडेंशियल्स डालकर लॉगिन करें और एप्लीकेशन करेक्शन विंडो तक जाएं.

  • यहां पहुंचने पर जो भी चेंज आपको करने हैं, वे करें, इसे क्रॉस चेक करें (फिर ये मौका नहीं मिलेगा), कही गई फीस जमा करें और इसे सबमिट कर दें.

  • इसी के साथ आपका एप्लीकेशन करेक्शन का काम पूरा हो जाएगा.

  • इस बारे में लेटेस्ट अपडेट्स पाने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें. यहां से आपको ताजा सूचनाएं मिल जाएंगी.


ये रहा डायरेक्ट लिंक


यह भी पढ़ें: इस दिन आएगा जेईई मेन्स सेशन 2 का रिजल्ट, यहां से कर सकेंगे चेक  


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI