Randeep Hooda Dangerous Transformation: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट की केटेगोरी में शामिल हो चुके एक्टर रणदीप हुड्डा एक्टिंग वर्ल्ड का बड़ा नाम बन चुके हैं. इन दिनों एक्टर अपनी लेटस्ट रिलीज फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म को बड़े पर्दे पर फैंस ने खूब पसंद किया. फिल्म के कंटेंट से लेकर इसमें रणदीप हुड्डा की दमदार एक्टिंग को हर किसी ने सलाम किया. इस फिल्म की रिलीज से पहले एक्टर ने अपने ट्रासफॉर्मेशन का वीडियो भी शेयर किया था. जिसमें उनके लुक को देखकर हर कोई हक्का बक्का रह गया था. एक इंटरव्यू में एक्टर ने फिल्म के लिए अपने इस ट्रांसफॉर्मेशन को जानलेवा बताया है. 


रणदीप से वीर सावरकर कैसे बने
हिंदुसतान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में बताते हुए एक इंटरव्यू मे कहा- 'ये रोल मेरे लिए जान जोखिम में डालने वाला साबित हुआ. एक्टर ने कहा - मैने पहले सरबजीत फिल्म के लिए अपना वजन घटाया था. इससे भी कठिन था 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' फिल्म के लिए वजन घटाना. उन्होंने कहा-' मैं 92 किलो का था. इस फिल्म के लिए मैने अपना वजन 60 किलो किया है. इसके लिए मुझे लगभग हर दिन अपना 1 किलो वजन घटाना होता था. ये मेरे लिए बेहद मुश्किल था. अपने आप को मैंने इन दिनों में काफी वीक मेहसूस किया है. कई बार तो ऐसा होता था कि मैं कमजोरी के कारण बेहोश हो जाया करता था'.


 






फैंस का खूब मिला स्पोर्ट


रणदीप ने कहा- 'ये किसी भी एक्टर के लिए उसकी जिंदगी का सबसे मुश्किल पार्ट होता है. जब उसे किसी कैरेक्टर के लिए अपने आप को खाने पीने से दूर भूखा रहना पड़ता है. इस फिल्म के लिए अपने आप को वीर सावरकर बनाने में मैने लगभग अपने आपको अपनी पेहचान को खो दिया था. इस पूरे प्रोसेस मे मुझे ऐसा लगा जैसे कि मैं मर जाउंगा'. एक्टर ने आगे कहा -लेकिन मेरी इस मेहनत को फैंस का खूब स्पोर्ट मिला. जैसे ही मैने अपनी ट्रांसफॉर्मेशन तस्वीर फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इस पर कॉमेंट्स की लाइन लग गई थी. फैंस ने इस तस्वीर को हॉलीवुड एक्टर क्रिश्चियन बॅल के साथ कंपेयर किया था'. 


ये भी पढ़ें: Akshay Kumar Top 10 Opener Movies: 'बड़े मियां छोटे मियां' एक्टर की इन फिल्मों ने रिलीज के पहले दिन किया था तगड़ा कलेक्शन