NEET UG 2024 Admit Card: जिन उम्मीदवारों ने इस साल नीट यूजी एग्जाम के लिए आवेदन किया है. उनका एडमिट कार्ड को लेकर इंतजार जल्द खत्म हो सकता है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी बेहद जल्द ही NEET UG 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. एडमिट कार्ड जारी हो जाने के बाद उम्मीदवार उसे आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in और neet.ntaonline.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे.


बताते चलें कि एनटीए ने पहले ही नीट यूजी 2024 परीक्षा सिटी स्लिप जारी कर दी है जिसे पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा के लिए 23,81,833 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है. NEET UG 2024 प्रवेश परीक्षा का आयोजन 5 मई 2024 को दोपहर 2 बजे से होगा. परीक्षा का आयोजन एक ही पाली में होगा. इस एग्जाम का आयोजन भारत भर के 571 शहरों और देश के बाहर 14 शहरों में किया जाएगा. 


NEET UG 2024 Admit Card: इन भाषाओं में होगी परीक्षा 


नीट यूजी परीक्षा का आयोजन पेन और पेपर मोड में होगा. ये एग्जाम अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, उड़िया, कन्नड़, पंजाबी, उर्दू, मलयालम, मराठी, तेलुगु और तमिल भाषाओं में आयोजित होगी. अधिक डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.


NEET UG 2024 Admit Card: कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड 



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 

  • स्टेप 2: इसके बाद छात्र होमपेज पर एडमिट कार्ड सम्बन्धी लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: अब छात्र के सामने एक नई विंडो खुल जाएगी.

  • स्टेप 4: इस विंडो में उम्मीदवार जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करें. 

  • स्टेप 5: फिर छात्र के सामने उसका एडमिट कार्ड आ जाएगा.

  • स्टेप 6: अब छात्र एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें.

  • स्टेप 7: अंत में छात्र एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें.  


यह भी पढ़ें: क्या अब हर साल बदल जाएंगी NCERT की किताबें, क्या है योजना? 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI