NCERT Class 3 And 6 Books: एनसीईआरटी की क्लास 3 और 6 कि किताबों को बदला गया है. अभी नई किताबें बाजार में नहीं आयी हैं पर ऐसा अनुमान है कि इसी महीने यानी मई महीने से ही क्लास 3 और 6 की नई किताबें मार्केट में मिलने लगेंगी. इस बीच मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन ने एनसीईआरटी को निर्देश दिए हैं कि टेक्स्ट बुक्स को हर साल रिव्यू किया जाए. जरूरत के मुताबिक इन्हें अपडेट भी किया जाए. इसकी समय सीमा अभी साफ नहीं है.


एनसीईआरटी पहले भी कर रहा था रिव्यू


बता दें कि शिक्षा मंत्रालय ने अभी कोई समय सीमा नहीं लागू की है कि किताबें कब बदली जाएंगी पर नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग साल 2017 से ही किताबों को रिव्यू कर रहा है. इसके साथ ही जरूरत के मुताबिक इन्हें बदला भी जा रहा है.


सालाना होती रहे समीक्षा


इस बारे में एमओई यानी मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन ने एनसीईआरटी को कहा है कि क्लास 3 और 6 की नई किताबें आने के बावजूद इन्हें सालाना रिव्यू किया जाए. समीक्षा के बाद अगर जरूरत लगे तो बदलाव भी हों और इन्हें अपडेट भी किया जाए.


इस सेशन से आएंगी नई किताबें


एनसीईआरटी की क्लास 3 और 6 की किताबें इसी सेशन से बाजार में आ जाएंगी. मई में स्टूडेंट्स को नई किताबें मिलेंगी. इसके साथ ही ऐसा अनुमान है कि साल 2026 तक सभी क्लासेज क लिए नई किताबें तैयार कर ली जाएंगी.


सालों-साल ना चलें एक जैसी किताबें


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बारे में सरकार का मानना है कि सालों साल एक ही तरह की किताबें नहीं चलनी चाहिए. इन्हें जरूरत के मुताबिक बदलना और अपडेट करना जरूरी है. अगर कोई फैक्ट जोड़ने की जरूरत है तो वो भी होना चाहिए और कुछ हटाना है तो वो भी.


फिलहाल एनसीईआरटी नये क्यूरिकुलम के आधार पर नई किताबें तैयार करने में जुटा है. ऐसी उम्मीद है कि जल्दी ही दूसरी क्लासेस की भी नई किताबें बाजार में आ जाएंगी. सभी क्लास की किताबें रेडी करने में कम से कम दो साल का वक्त लगेगा. 


यह भी पढ़ें: जेईई मेन्स सेशन टू, पेपट टू की आंसर-की पर आपत्ति करने की लास्ट डेट आज 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI