नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 1 अगस्त को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (UG)-2021 परीक्षा आयोजित करेगी. हालांकि NEET एप्लिकेशन फॉर्म की तारीख अभी तक घोषित नहीं की गई है. उम्मीद है कि ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जल्द ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी.


NEET (UG) 2021  के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया


बता दें कि एनटी द्वारा NEET (UG) 2021 एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएसएमएस, बीयूएमएस और बीएचएमएस कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट को 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं और प्रवेश के समय आयु 17 वर्ष होनी चाहिए.


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन  के लिए उम्मीदवार को फिजिक्स, कैमेस्ट्री, बायोलॉजी/ बायोटेक्नोलॉजी और इंग्लिश में इंडीविजुअली पास होना चाहिए और कक्षा 12 में फिजिक्स, कैमेस्ट्री, बायोलॉजी/ बायोटेक्नोलॉजी में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए.


आवेदन के समय इन डाक्यूमेंट्स की पड़ती है जरूरत


1-कैंडिडेट की पासपोर्ट साइज की स्कैन की गई फोटो जेपीजी / जेपीईजी फॉर्मेट में होनी चाहिए और इमेज का साइज 10KB से 200 KB बीच होना चाहिए.


2- उम्मीदवार के हस्ताक्षर की स्कैन की गई मेज जेपीजी / जेपीईजी फॉर्मेट में होनी चाहिए और इमेज का साइज 4 KB से 30 KB के बीच होना चाहिए.


3- उम्मीदवार के लेफ्ट थंप के इंप्रेशन की स्कैन की गई इमेज जेपीजी फॉरमेट में होनी चाहिए और इमेज का साइज 10 KB से 50 KB के बीच होना चाहि.


4- उम्मीदवार के कक्षा 10 के सर्टिफिकेट की स्कैन की गई इमेज की स्कैन की गई जेपीजी फॉरमेट में होनी चाहिए और इमेज का साइज 100 KB से 300 KB के बीच होना चाहिए.


5- उम्मीदवार के पोस्टकार्ड आकार के फोटो की स्कैन की गई इमेज जेपीजी फॉरमेट में होनी चाहिए और इमेज का साइज 50 KB से 300 KB के बीच होना चाहिए.


6- NEET आवेदन फॉर्म शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI, Paytm द्वारा किया जा सकता है.


 NEET पास करने वाले कैंडिडेट इन कोर्सेस में ले सकते हैं एडमिशन


गौरतलब है कि NEET एकमात्र नेशनल लेवल का मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम है. ये MBBS, BDS, बीयूएमएस, बीएचएमएस, बीएएमएस, बीएसएमएस आदि कोर्सेस में छात्रों के एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है. AIIMS और JIPMER समेत भारत के सभी कॉलेज NEET के आधार पर एडमिशन देते हैं.


ये भी पढ़ें


NEST 2021: नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट कोरोना के कारण स्थगित, रजिस्ट्रेशन डेट भी 15 जुलाई तक बढ़ी


WB Board Exam 2021: माध्यमिक और HS परीक्षा पर फैसले के लिए Expert पैनल गठित, 72 घंटे में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश


Maharashtra HSC Exam 2021: महाराष्ट्र में भी 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं होंगी रद्द, जल्द होगी औपचारिक घोषणा


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI