NEET PG 2021 परीक्षा 11 सितंबर यानी आज आयोजित की जा रही है. इस साल  NEET PG 2021 के लिए कुल 1 लाख 74 हजार 886 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. कोविड-19 को देखते हुए परीक्षा केंद्र की संख्या भी इस बार बढ़ाई गई है. NEET PG 2021 AIIMS,  PGIMER ,निमहंस, SCTIMST और JIPMER को छोड़कर भारत के सभी मेडिकल कॉलेजों, विश्वविद्यालयों में एमडी, एमएस या पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक आवेदकों के लिए एक ऑनलाइन परीक्षा के रूप में आयोजित की जाती है.


एनबीई ने नीट पीजी एडमिट कार्ड के साथ ही कई गाइडलाइन्स भी जारी किए हैं जिनका एग्जाम डे के दिन उम्मीदवारों को पालन करना अनिवार्य है.
NEET PG 2021एग्जाम डे के लिए इन गाइडलाइन्स का पालन करना होगा



  • कोविड-19 महामारी की वजह से परीक्षा केंद्र पर सभी उम्मीदवारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.

  • फेस मास्क के बिना किसी भी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री की अनुमति नहीं दी जाएगी.

  • कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है, बिना हॉल टिकट के उम्मीवारों को परीक्षा के लिए बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

  • उम्मीदवार ध्यान रखें कि उन्हें एडमिट कार्ड में दिए गए रिपोर्टिंग टाइम के मुताबिक केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा. रिपोर्टिंग काउंटर परीक्षा शुरू होने के समय से 30 मिनट पहले बंद हो जाएगा. देरी से आने वाले उम्मीदवारों को किसी भी हाल में एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी.

  • कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन डेस्क पर उपलब्ध कराए गए सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर अपने हाथों को साफ करना होगा.

  • एंट्री गेट पर सभी कैंडिडेट्स का थर्मो गन से टेम्पेरेचर चेक किया जाएगा.

  • जिन उम्मीदवारों में बुखार या कोविड के लक्षण नजर आएंगे उनके लिए अलग से कमरे में बैठ कर परीक्षा देने की व्यवस्था की जाएगी.

  • उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे NEET PG 2021 परीक्षा के दिन किसी भी प्रतिबंधित वस्तु को परीक्षा केंद्र में न ले जाएं.

  • परीक्षा केंद्र पर ले जाने के लिए दस्तावेजों के अलावा, उम्मीदवारों को NEET पीजी एग्जाम सेंटर 2021 के अंदर कुछ और ले जाने की अनुमति नहीं है. किसी भी वस्तु के साथ पाए जाने वाले उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा.


 ये भी पढ़ें


APSSB CGLE Result 2021: कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2021 का फाइनल परिणाम जारी, इन स्टेप्स से करें चेक


JEE Advanced 2021: IIT-JEE एडवांस 2021 का रजिस्ट्रेशन स्थगित, ये है बड़ी वजह


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI