CBSE 10th 12th Exams 2020 Update: एचआरडी मंत्री सीबीएसई की कक्षा 10वीं और 12वीं की पेंडिंग परीक्षाओं के साथ NEET, JEE Main परीक्षाओं पर भी आज फैसला ले सकते हैं. CBSE 10वीं और 12वीं की पेंडिंग परीक्षाओं को 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच करवाने की तारीख तय की गई थी. इसके लिए परीक्षा शेड्यूल भी जारी किया जा चुका है, लेकिन पिछले सप्ताह सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की पेंडिग परीक्षाओं को रद्द करने और इंटरनल असेसमेंट के आधार पर रिजल्ट जारी करने पर विचार करने के लिए कहा था. सुप्रीम कोर्ट ने इसके लिए सीबीएसई को 23 जून तक समय दिया था. इस मामले की सुनवाई कल यानी 23 जून मंगलवार को होगी.


अगर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं और 12वीं की पेंडिंग परीक्षाओं को कैंसिल करता है तो सीबीएसई का रिजल्ट ग्रेडिंग के आधार पर जारी किया जा सकता है. यह ग्रेडिंग सिस्टम पूरे देश में लागू होगी. ग्रेड देते समय स्टूडेंट्स के उन पेपरों को ध्यान में रखा जा सकता है जिन पेपरों की परीक्षाएं हो चुकी हैं.


Sarkari Naukri LIVE Updates: इंडियन आर्मी और वायु सेना समेत इन विभागों में निकली भर्तियां, देखें डिटेल्स


मामला क्या है?


दरअसल सीबीएसई ने जब कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की पेंडिंग परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया तो उसके बाद स्टूडेंट्स के कुछ पैरेंट्स ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी. दायर याचिका में सीबीएसई की परीक्षाओं को रद्द कर इंटरनल असेस्मेंट के आधार रिजल्ट जारी करने की मांग की गई. उसमें यह कहा गया कि कोरोना वायरस कोविड – 19 के बढ़ते संक्रमण से स्टूडेंट्स का हित सुरक्षित नहीं है.


सीबीएसई परीक्षा कैंसिल हुईं या टलीं तो बदल सकती है NEET, JEE मेंस की डेट


बताया जा रहा है कि अगर सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा की पेंडिग परीक्षाएं टाल दी गईं या फिर रद्द कर दी गईं तो इसका असर मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाले एंट्रेंस एग्जाम -NEET और इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए होने वाली परीक्षा -JEE मेंस की तारीखों पर भी पड़ सकता है. अर्थात इन परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया जा सकता है.


बता दें कि JEE मेंस की परीक्षा 18 से 23 जुलाई के बीच, जबकि NEET की परीक्षा 26 जुलाई को होनी है.


नवोदय विद्यालय और सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए तारीखें घोषित, पढ़ें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI