नई दिल्ली: जैसे इंसानों को वक्त-वक्त पर चेकअप की जरूरत होती उसी तरह गाड़ी को भी समय-समय पर सर्विस की आवश्यकता होती है. लेकिन सर्विस कराते समय हमें कई खास बातों का ध्यान रखना चाहिए. जिससे आगे गाड़ी को लेकर कोई परेशानी न हो. आज हम आपको उन जरूरी बातों के बारे में बताएंगे.
1. सबसे पहली बात तो ये है कि कार की टाइट टू टाइम सर्विस करवाते रहना चाहिए. जिससे गाड़ी को लंबी उम्र मिल सके.
2. हमेशा गाड़ी की सर्विस ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर से ही करवानी चाहिए. अक्सर लोग पैसा बचाने के चक्कर में कहीं भी गाड़ी की सर्विस करवा लेते हैं. जिससे वे गाड़ी में डुप्लीकेट पार्ट्स लगा देते हैं. वहीं ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पर ट्रेंड मेकेनिक होते हैं और वे ऑरिजनल पार्ट्स ही गाड़ी में लगाते हैं .
3. कार में डुप्लीकेट पार्ट्स लगवाने से गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचता है और कार जल्दी ही खराब होकर खड़ी हो सकती है. आपका खर्चा तो थोड़ा ज्यादा होगा लेकिन कार में हमेशा ऑरिजनल पार्ट्स की लगवाएं.
4. हमेशा अपने सामने ही कार की सर्विस करवाएं. अक्सर मेकेनिक सही पार्ट्स को भी खराब पैसे बताकर ज्यादा पैसे ले लेते हैं. सर्विस के वक्त कार में जो खराबी है उसी का काम कराएं.
5. कार की सर्विस से पहले ही इसके खर्चे के बारे में पता कर लें और बदलने वाले पार्ट्स की जानकारी ले लें.
6. एक और खास बात का हमेशा ध्यान रखें. सर्विस कराने से पहले कार में अगर कोई कीमती सामान है तो उसे निकाल लें.
ये भी पढ़ें
बारिश के सीजन में कार चलाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, अपनाएं ये टिप्स नई कार खरीदने का है सही मौका, 60 हजार रुपये तक का मिल रहा है हैवी डिस्काउंटCar loan Information:
Calculate Car Loan EMI