नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2021 के आवेदन फॉर्म जारी कर दिए गए हैं. छात्र मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन 13 जुलाई से 6 अगस्त तक रात 11.50 बजे तक जमा किए जा सकते हैं. NEET 2021 की फीस का भुगतान 7 अगस्त रात 11 बजकर 50 मिनट तक किया जा सकेगा.  इसी के साथ एनटीए 8 से 12 अगस्त तक एडिट विंडो भी खोलेगा और एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले जारी किए जाएंगे.


NEET UG 2021 रजिस्ट्रेशन दो चरणों में होगा
NEET (UG)  2021 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म को दो सेटों/चरणों में विभाजित किया गया है. ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि से पहले सूचना का पहला सेट भरना होगा. पहले सेट में कैंडिडेट्स को पर्सनल डिटेल्स, डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपियां, हस्ताक्षर, अंगूठे के निशान और संबंधित जानकारी देनी होगी.


NEET UG 2021 रजिस्ट्रेशन का दूसरा चरण
परिणाम की घोषणा / स्कोर कार्ड डाउनलोड करने से पहले उम्मीदवारों द्वारा फॉर्म के दूसरे सेट को भरना होगा. दूसरे सेट में कैंडिडेट्स को पहले सेट में दी गई जानकारी की डिटेल्स देनी होगी. इसके साथी ही अभिभावकों की आय की डिटेल, निवास स्थान, एजुकेशनल डिटेल्स जैसी जानकारी देनी होगी.  इसे नियत समय में नीट (यूजी) पोर्टल के माध्यम से अलग से अधिसूचित किया जाएगा.


NEET 2021 में दो सेक्शन होंगे
नीट 2021 में दो सेक्शन होंगे. पहले सेक्शन में 35 प्रश्न होंगे और दूसरे सेक्शन में 15 प्रश्न होंगे. दूसरे खंड के 15 प्रश्नों में से, उम्मीदवार किसी भी 10 प्रश्नों को हल करने का ऑप्शन चुन सकते हैं. सभी प्रश्न मल्टीपल च्वाइस (एमसीक्यू) पैटर्न में होंगे. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच तीन घंटे के लिए आयोजित की जाएगी.


12 सितंबर को होगी NEET 2021 परीक्षा
मेडिकल प्रवेश परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित की जाएगी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के माध्यम से इसकी घोषणा की थी. गौरतलब है कि परीक्षा पहले 1 अगस्त को आयोजित होने वाली थी, लेकिन कोविड -19 महामारी की दूसरी लहर के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. मेडिकल प्रवेश परीक्षा 198 शहरों में फिजिकल मोड में आयोजित की जाएगी.
 


ये भी पढ़ें


NEET UG 2021: इस बार 13 भाषाओं में होगी नीट यूजी परीक्षा, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दी जानकारी


WB Class 12 Exam Result Date: वेस्ट बंगाल बोर्ड 22 जुलाई को जारी करेगा 12वीं का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI