WB Class 12 Exam Result Date: वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकंडरी एजुकेशन (WB Board) ने 12वीं के रिजल्ट घोषित करने की तारीख का ऐलान कर दिया है. बोर्ड के मुताबिक 12वीं का रिजल्ट 22 जुलाई 2021 को दोपहर 3 बजे जारी कर दिया जाएगा. छात्र बोर्ड की वेबसाइट https://wbresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. खास बात यह है कि छात्र वेबसाइट्स के अलावा एसएमएस और मोबाइल ऐप के जरिए अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे. 


इन वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट
वेस्ट बंगाल बोर्ड की तरफ से कुछ वेबसाइट जारी की गई है जिन पर जाकर स्टूडेंट अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर पाएंगे. चलिए इन वेबसाइट पर एक नजर डाल लेते हैं-


1. https://wbresults.nic.in 


2. https://www.exametc.com 


3. https://www.westbengal.shiksha 


4. http://m.indiaresults.com 


5. https://abpananda.abplive.in 


6. https://www.abpeducation.com 


SMS के जरिए कैसे चेक करें रिजल्ट
बोर्ड ने एसएमएस भेजकर रिजल्ट चेक करने के लिए भी कुछ नंबर जारी किए हैं. चलिए जान लेते हैं कि आप SMS के जरिए 12वीं का रिजल्ट कैसे चेक कर सकते हैं- 


1. मैसेज में जाकर टाइप करें SMS WB12 <रोल नंबर> और इसे 56070 पर भेज दें. 


2. मैसेज में जाकर टाइप करें SMS WB12 <रोल नंबर> और इसे 5676750 पर भेज दें. 


3. मैसेज में जाकर टाइप करें SMS WB12 <रोल नंबर> और इसे 56263 पर भेज दें. 


इस मोबाइल ऐप से देख सकेंगे रिजल्ट
बोर्ड ने जो जानकारी साझा की है उसके मुताबिक छात्र मोबाइल ऐप के जरिए भी 12वीं का रिजल्ट देख पाएंगे. इसके लिए उन्हें https://www.results.shiksha पर जाकर मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा. 


प्री-रजिस्टर कर सकते हैं रोल नंबर और मोबाइल नंबर
अगर आप चाहते हैं कि रिजल्ट जारी होते ही आपको एसएमएस के जरिए फ्री में रिजल्ट मिल जाए तो आपको https://www.exametc.com पर जाकर अपना रोल नंबर और मोबाइल नंबर प्री-रजिस्टर करना होगा. आप रिजल्ट जारी होने से पहले किसी भी दिन यह काम कर सकते हैं.


यह भी पढ़ेंः NEET PG Exam 2021: नीट पीजी परीक्षा 11 सितंबर को होगी, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने दी जानकारी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI