12वीं के बाद मेडिकल, इंजीनियरिंग, लॉ आदि कोर्सेस में एडमिशन के लिए नेशनल एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किए जाते हैं.JEE, NEET  और CLAT आदि नेशनल लेवल टेस्ट हैं. इन एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर करने के बाद ही स्टूडेंट्स देशभर में इंजीनियरिंग, मेडिकल और लॉ के कोर्सेस में एडमिशन ले सकते हैं. आइए जानते हैं राष्ट्रीय स्तर की इन परीक्षाओं को इस साल कब आयोजित किया जाना है.


JEE  मेन्स 2021


राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (JEE) मेन्स में मिले स्कोर के आधार पर देश के विभिन्न इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन लिया जा सकता है. देश के इस सबसे बड़े और कठिन एग्जाम में हर वर्ष लाखों स्टूडेंट्स शामिल होते हैं. वही बता दें कि JEE मेन्स 2021 परीक्षा का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल जॉइंट एंट्रेंस बोर्ड ने इस परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया. बोर्ड के मुताबिक यह परीक्षा 17 जुलाई 2021 को आयोजित होगी. खास बात यह है कि जेईई मेन का रिजल्ट 14 अगस्त तक घोषित कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि पहले यह परीक्षा अप्रैल में आयोजित होनी थी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर और लॉकडाउन के कारण इस परीक्षा को पोस्टपोन करने का फैसला लिया गया था


NEET 2021


वहीं यूजी लेवल पर मेडिकल कोर्सेस में प्रवेश के लिए NEET क्लियर करना होता है. ये परीक्षा भी सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. NEET (UG) एनटी द्वारा, एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएसएमएस, बीयूएमएस और बीएचएमएस कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. प्रतिभागियों की संख्या के लिहाज से यह भारत में सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षाओं में से एक है. हर साल, 15 लाख से अधिक मेडिकल एस्पिरेंट्स इसमें शामिल होते हैं.   गौरतलब है कि NEET 2021 परीक्षा 1 अगस्त को आयोजित की जानी थी. लेकिन इसे स्थगित किया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक ये परीक्षा सितंबर में आयोजित की जा सकती है. जल्द ही परीक्षा की तारीख घोषित की जाएगी.


CLAT 2021


वहीं CLAT कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट एक नेशनल लेवल का लॉ एंट्रेंस एग्जाम है. यह 22 राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालयों (NLU) और कई अन्य CLAT संबद्ध लॉ कॉलेजों और विश्वविद्यालयों द्वारा प्रस्तावित अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. यूं कहिए कि  CLAT देश भर के 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए एंट्रेंस गेटवे है.  बता दें कि इस साल CLAT 2021 एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. क्लैट एग्जाम 24 जुलाई 2021 को सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ ऑफलाइन मोड़ में दोपहर 2 से 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा.


NEST 2021


नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट पांच वर्षीय एमएससी कार्यक्रम के लिए प्रस्तावित एंट्रेंस एग्जाम है. NEST राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जो राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान भुवनेश्वर और परमाणउ उर्जा केंद्र विभाग मुंबई यूनिवर्सिटी में जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित और भौतिकी में 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड एमएससी प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.


ये भी पढ़ें


CBSE Board Results 2021 Helpdesk: सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट तैयार करने के लिए शुरू की हेल्प डेस्क, स्कूलों की करेगी मदद 


OSSSC RI Recruitment 2021: रेवेन्यू इंस्पेक्टर के 586 पदों पर भर्ती के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू, पढ़ें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI