मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (MAHE) ने मणिपाल एंट्रेंस टेस्ट (MET) 2021 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ा दी है. छात्र अब मेट 2021 के लिए 5 जून तक manipal.edu पर आवेदन कर सकेंगे. बता दें कि कोविड महामारी के बीच MET 2021 का आयोजन 11 जून से 14 जून के बीच ऑनलाइन प्रोक्टर्ड मोड किया जाएगा.
मणिपाल प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तावित अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए एलिजिबल होंगे.


रिमोट प्रोक्टर्ड टेस्ट के लिए स्लॉट बुकिंग शुरू
एकेडमी ने ऑनलाइन रिमोट प्रोक्टर्ड टेस्ट के लिए स्लॉट बुकिंग भी शुरू कर दी है. पहले से रजिस्टर्ड उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट manipal.edu पर अपने मेट स्लॉट बुक कर सकते हैं. मेट स्लॉट बुकिंग 2021 के लिए आवेदकों को अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड की जरूरत होगी. ध्यान दें कि मेट 2021 स्लॉट बुकिंग की आखिरी तारीख 3 जून है.
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “सभी आवेदकों के लिए मेट 2021 परीक्षा के लिए केवल एक अटैम्पट होगा. वे सभी उम्मीदवार जो फेज 1 (16 - 20 अप्रैल) के दौरान मेट 2021 के लिए स्लॉट बुक करने के पात्र थे, वे बिना किसी अतिरिक्त भुगतान के रिमोट प्रोक्टर्ड टेस्ट (आरपीटी) के लिए स्लॉट बुक करने के लिए एलिजिबल हैं.”


मेट 2021 के लिए आवेदन कैसे करें
1- आधिकारिक वेबसाइट पर जरूरी डिटेल्स और कॉन्टेक्ट नंबर, ईमेल आईडी के साथ रजिस्टर करें.
2-सिस्टम-जनरेटेड क्रेडेंशियल्स के साथ फिर से लॉगिन करें.
3-मणिपाल मेट 2021 आवेदन पत्र भरें.
4-प्रोग्राम सेलेक्ट करें.
5-आवेदन की समीक्षा करें और सबमिट करें.


मेट 2021 के लिए स्लॉट कैसे बुक करें?
1-मेट 2021 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
2-एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके OTBS(ऑनलाइन टेस्ट बुकिंग सिस्टम) में लॉग इन करें
3-"बुक ए सीट" बटन पर क्लिक करें
4-मेट 2021 के लिए पसंदीदा तिथि और समय चुनें
5-सलेक्टेड स्लॉट कंफर्म करें.


मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन ने आधिकारिक वेबसाइट manipal.eduपर मेट 2021 के लिए एडमिट कार्ड या हॉल टिकट भी जारी कर दिए हैं. ध्यान दें कि मेट 2021 स्लॉट बुकिंग कर चुके कैंडिडेट्स ही एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Haryana Board 12th Exam 2021: CBSE-ICSE के बाद हरियाणा राज्य सरकार ने भी 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द की


AKTU ने BTech और BPharma फाइनल ईयर का रिजल्ट जारी किया, यहां करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI