MHT CET 2020 Answer Key Released: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने एमएचटी सीईटी 2020 परीक्षा की आंसर की रिलीज कर दी हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस बार के महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट  2020 में बैठे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. यहां कैंडिडेट्स को रिस्पांस शीट, क्वैश्चन पेपर और आंसर की सब मिलेगा. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का एड्रेस है – mahacet.org. यही नहीं वे कैंडिडेट्स जो इस आंसर की पर ऑब्जेक्शन करना चाहते हों, वे वेबसाइट से ऐसा कर सकते हैं. इसके लिए भी उन्हें ऑनलाइन प्रक्रिया ही अपनानी होगी.


इन प्रोविजनल आंसर कीज पर चैलेंज एक तय सीमा तक ही किया जा सकता है और एमएचटी सीईटी परीक्षा 2020 की आंसर की के लिए यह सीमा है 12 नवंबर 2020. इस तारीख के बाद आप आपत्ति नहीं उठा सकते. यानी आंसर की पर ऑब्जेक्शन करने के लिए आपके पास मात्र दो दिन का समय है. जहां तक एमएचटी सीईटी रिजल्ट 2020 की बात है तो अभी तक की जानकारी के अनुसार रिजल्ट 28 नवंबर 2020 को घोषित किया जाएगा.


 


ऐसे डाउनलोड करें आंसर कीज 2020 –




  • आंसर कीज डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mahacet.org पर जाएं.

  • यहां होमपेज पर वह लिंक तलाशें जिस पर लिखा हो MHT CET 2020 Answer Key.

  • अब बतायी गई जगह पर अपने लॉगइन क्रेडेंशियल्स डालें और एंटर का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही एमएचटी सीईटी आंसर की 2020 कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी. यहां से आंसर की डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट भी निकालकर रख सकते हैं.

  • जहां तक बात ऑब्जेक्शन करने की है तो ऑब्जेक्शन 12 नवंबर को दोपहर एक बजे तक किए जा सकते हैं. इन ऑब्जेक्शंस पर विचार करने के बाद रिजल्ट घोषित किया जाएगा.


 

UP NEET 2020: यूपी नीट काउंसलिंग का पहले राउंड का रिजल्ट घोषित, upneet.gov.in पर करें चेक

IAS Success Story: इलाहाबाद के छोटे से गांव से निकले किसान के इस बेटे ने कैसे पायी UPSC  परीक्षा में सफलता, जानिए

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI