बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने अपनी आने वाली फिल्म 'गणपत' का फर्स्ट लुक शेयर किया है. ये फर्स्ट लुक एक मोशन पोस्टर के तौर पर बनाया गया है. टाइगर अपने इस लुक के बारे में अपने फैंस को एक दिन पहले ही संकेत दे दिया था. इस फिल्म में उनका फर्स्ट लुक बहुक दमदार दिखाई दे रहा है और फैंस उनके किरदार को लेकर काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं.


इस लुक में टाइगर श्रॉफ निडर और दुश्मनों को धूल चटाने की तैयारी में दिख रहे हैं. इस मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए टाइगर श्रॉफ ने लिखा, "यारों का यार हूं, दुश्मनों का बाप हूं! यह रहा गणपत का फर्स्टलुक." इस मोशन पोस्टर का म्यूजिक बहुत ही धांसू है. टाइगर श्रॉफ का एक डायलॉग भी आता है. वह कहते हैं, "जब अपुन डरता है ना, तो बहोत मारता है." इसके बाद ढोल नगाड़ों का म्यूजिक और फिल्म का नाम लिखा हुआ आता है.


यहां देखिए टाइगर श्रॉफ का फर्स्ट लुक-





2022 में होगी रिलीज

फिल्म का नाम गणपतः पार्ट-1 है. यानी इसके और भी पार्ट आगे आएंगे. लेकिन पहले इस फिल्म की बात करें. इसके डायरेक्ट विकास बहल होंगे और इसे वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख और जैकी भगनानी हैं. फिल्म की शूटिंग अगले साल यानी 2021 से शुरू होगी और साल 2022 में रिलीज होगी.


यहां देखिए गणपत मोशन पोस्टर-





एक्शन और थ्रिलर से भरपूर

टाइगर श्रॉफ ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर इस फिल्म का एक और मोशन पोस्टर शेयर किया था. इस पोस्टर में उनका बैक साइड दिखाई दे रहा है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "यह मेरे लिए बहुत ही विशेष है और आपके लिए बहुत ही स्पेशल है. गणपत को प्रस्तुत कर रहा हूं, और एक्शन, थ्रिल और एंटरटनेमेंट के लिए तैयार हो जाए."


ये भी पढ़ें-


Bigg Boss 14: घर में लगी 'बीबी की अदालत', जज फराह खान ने दिया ऐसा टास्क कि रो पड़े सभी कंटेस्टेंट


बाबिल खान ने एक बार फिर किया पिता इरफान को याद, शेयर की अनदेखी तस्वीर