सुपौल: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा को लेकर विधानसभा सीटों पर की गई मतों की गिनती जारी है. हालांकि, अब कुछ सीटों का परिणाम आना शुरू हो गया है. इस वक़्त जो खबर मिल रही है वह यह है कि नीतीश सरकार के मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने 8वीं बार जीत हासिल की है.


बता दें कि 1990 से लगातार सुपौल सीट से जीतते आ रहे बिजेंद्र यादव ने इस बार महागठबंधन प्रत्याशी को 28,574 वोटों से हराकर जीत हासिल की है. अब तक के जो रुझान सामने आ रहे हैं, उसमें महागठबंधन पीछे और एनडीए आगे चल रही है. आंकड़ों को देखा जाए तो एनडीए 131+, तेजस्वी 102+, एलजेपी 2 और अन्य 0 सीट लाते दिख रहे हैं.