Kendriya Vidyalaya Exams 2020: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने विद्यालयी स्तर पर होने वाली कक्षा 1 से 9वीं और 11वीं तक की सभी परीक्षाएं 2 अप्रैल 2020 तक के लिए स्थगित कर दी हैं. इस संबंध में केवीएस ने निर्देश जारी करते हुए यह भी स्पष्ट किया है कि परीक्षा की नई तिथियों और परीक्षा परिणाम घोषणा की संशोधित तिथि के विषय में आगे सूचना जारी की जाएगी.


केंद्रीय विद्यालय संगठन ने अपने सभी प्रधानाचार्यों से अपील की है कि वे इस चुनौतीपूर्ण स्थिति में सरकार द्वारा किये जा रहे उपायों के साथ- साथ एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में स्वास्थ्य विभाग व अन्य केन्द्र/ राज्य सरकारों द्वारा जारी बचाव / सावधानियों का स्वयं पालन करें तथा अपने सभी विद्यार्थियों/ सहकर्मियों अविभावकों और समाज के अन्य लोगों को इसके प्रति सचेतकरें. तथा लोगों को यह समझाने का पूरा- पूरा प्रयास करें कि बचाव एवं सावधानियां ही एकमात्र विकल्प है. केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा जारी इस निर्देशों के बाद केंद्रीय विद्यालयों को बंद करने का रास्ता साफ हो गया है.


यहां पर आपको यह याद दिलाना चाहते हैं कि केंद्रीय विद्यालय संगठन ने अभी तक इस कोरोना वायरस के प्रकरण पर इस तरह का कोई निर्देश जारी नहीं किया था. इस प्रकरण पर कोई भी निर्णय लेने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्यों के विवेक पर छोड़ दिया गया था.  ऐसी स्थिति में कई स्कूलों में परीक्षाएं कराई जा रही थी. वहीं कुछ स्कूलों में परीक्षा न होने पर भी टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ को प्रति वर्किंग डेज में बुलाया जा रहा था.


विदित हो कि केंद्रीय विद्यालय संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार देश/ विदेश में इस समय कुल 1235 केंद्रीय विद्यालय रन कर रहें हैं. जिसमें करीब 1315708 स्टूडेंट्स पंजीकृत हैं और 45477 कर्मचारी कार्यरत हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI