बिग बॉस 13 फेम असीम रियाज़ और कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना के फैंस का इंतज़ार गुरुवार को ख़त्म हो गया है। आसिम रियाज़ और कंटेस्टेंट हिमांशी ख़ुराना का म्यूज़िक वीडियो रिलीज़ हो गया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। आसिम और हिमांशी का ये नया गाना 'कल्ला सोना नहीं'  रिलीज़ होते ही वायरल हो गया है।



बिग बॉस शो के जरिए मिले आसिम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) अब एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। आसिम ने तो अपने प्यार का इजहार शो पर ही कर दिया था। वहीं घर के बाहर आने के बाद हिमांशी ने भी आसिम को पंसद करने की बात कबूली थी। अब ये दोनों पहली बार एक साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आए हैं। आसिम-हिमांशी का गाना 'कल्ला सोहना नहीं' (Kalla Sohna Nai) आज रिलीज हो गया है।



आसिम और हिमांशी के इस गाने का उनके फैंस को किस कदर इंतजार था, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि करीब आधे घंटे पहले ही रिलीज हुए इस गाने को अभी तक 3 लाख 11 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं वीडियो पर 28 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।



आसिम और हिमांशी के इस सॉन्ग को बॉलीवुड की सुपरहिट सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने आवाज दी है। आपको बता दें, जब से आसिम और हिमांशी के एक गाने में साथ आने की खबर सामने आई थी, तभी से उनके फैंस को उनके इस सॉन्ग का बेसब्री से इंतजार था। क्योंकि ये पहली बार है, जब इस कपल के फैंस इन्हें म्यूजिक वीडियो में पहली बार उन्हें साथ देख रहे हैं। गाने में इन दोनों की केमेस्ट्री इनके फैंस को काफी पसंद आ रही है।



इस गाने को देखने के बाद जहां लोग असीम रियाज और हिमांशी खुराना की केमेस्ट्री और नोकझोंक की तारीफ कर रहे है, वहीं लोग नेहा कक्कड़ की आवाज की तारीफ करते भी नहीं थक रहे है। कुल मिलाकर साफ है कि ये गाना जल्द ही म्यूजिक चॉर्ट्स में धमाल मचाने वाला है।