JOSAA Counselling Schedule 2021: ज्वॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JOSAA) ने एकेडमिक ईयर 2021-22 के लिए IIT, NIT, IIEST, IIIT और अन्य-GFTI में एडमिशन के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं. JOSAA काउंसलिंग 2021 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 16 अक्टूबर (सुबह 10.00 बजे) से शुरू होगी. AAT क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार AAT परिणाम घोषित होने के बाद 22 अक्टूबर से अपने AAT-स्पेसिफिक चॉइस भर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को कुछ बेसिक डिटेल्स को रीकंफर्म करने की जरूरी होती है, जैसे जेंडर, स्टेट कोड ऑफ एलिजिबिलिटी और नेशनलिटी, और अपनी कॉन्टेक्ट डिटेल्स भी प्रोवाइड कराएं.
22 और 24 अक्टूबर को जारी होंगे दो मॉक सीट अलॉटमेंटउम्मीदवारों द्वारा भरे गए ऑप्शन के आधार पर 22 अक्टूबर और 24 अक्टूबर को दो मॉक सीट अलॉटमेंट जारी किए जाएंगे, जिससे उम्मीदवारों को अपनी चॉइस में जरूरी बदलाव करने में मदद मिलेगी.
JOSAA फर्स्ट अलॉटमेंट परिणाम 27 अक्टूबर को होगा घोषितJOSAA फर्स्ट अलॉटमेंट परिणाम 27 अक्टूबर को सुबह 10.00 बजे घोषित किया जाएगा. उम्मीदवार द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग, शुल्क भुगतान, डॉक्यूमेंट्स अपलोड और प्रश्न का उत्तर 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर (शाम 5.00 बजे) के बीच किया जाएगा.
JOSAA दूसरी सीट अलॉटमेंट लिस्ट 1 नवंबर को आएगीJOSAA दूसरी सीट अलॉटमेंट लिस्ट 1 नवंबर को और तीसरी लिस्ट 6 नवंबर को पब्लिश की जाएगी. छठी और लास्ट अलॉटमेंट लिस्ट 18 नवंबर तक जारी की जाएगी.JEE एडवांस 2021 का परिणाम 15 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा जबकि JEE मेन्स का परिणाम पहले ही घोषित किया जा चुका है. ये भी पढ़ें
MHT CET 2021: आंसर-की पर ऑब्जेक्शन उठाने की आज अंतिम तारीख, 28 अक्टूबर तक घोषित होगा फाइनल रिजल्ट
DU Admission 2021: दूसरी कट-ऑफ लिस्ट के तहत दाखिले की आज लास्ट डेट, अब तक डीयू को मिले 43412 आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI