MHT CET 2021 Answer Key Last Date: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने PCM (फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स) और PCB (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी) समूहों के लिए महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MHT CET 2021) की आंसर-की जारी की है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट mhtcet2021.mahacet.org पर जाकर 13 अक्टूबर 2021 यानी आज शाम 5 बजे तक आंसर-की के खिलाफ अपना ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं. जो छात्र एमएचटी सीईटी (MHT CET) 2021 के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपने एंट्रेंस एग्जाम रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर-की एक्सेस कर सकते हैं. आंसर-की के साथ, MHT CET प्रश्न पत्र और उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट भी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.


MHT CET आंसर-की को कैसे करें चैलेंज



  • आधिकारिक वेबसाइट mhtcet2021.mahacet.org पर जाएं.

  • होम पेज पर, महत्वपूर्ण लिंक सेक्शन के अंडर 'आंसर-की के लिए यहां क्लिक करें' वाले लिंक पर क्लिक करें.

  • उम्मीदवारों को एक नए लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा.

  • रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.

  • 'लॉगिन' बटन पर क्लिक करें और फॉर्म भरकर ऑब्जेक्शन दर्ज करें.

  • ऑब्जेक्शन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें


चैलेंज पर विचार करने के बाद जारी की जाएगी फाइनल आंसर की
किसी भी प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करने वाले छात्रों को प्रति प्रश्न 1 हजार रुपये का शुल्क देना होगा और उन्हें स्टैंडर्ड रेफरेंस प्रस्तुत करना होगा. गौरतलब है कि स्टेट सेल MHT CET 2021 की फाइनल आंसर-की छात्रों के जरिए दर्ज कराए गए चैलेंज पर विचार करने के बाद जारी की जाएगी और MHT CET 2021 परिणाम फाइनल आंसर-की पर बेस्ड होगा.


MHT CET के परिणाम 28 अक्टूबर तक होंगे घोषित
स्टेट सेल के अनुसार MHT CET के परिणाम 28 अक्टूबर को या उससे पहले घोषित किए जाएंगे. PCB (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी) और PCM (फिजिक्स, कैमेस्ट्री, मैथ्स) समूहों के लिए प्रवेश परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों mhtcet2021.mahacet.orgऔर cetcell.mahacet.org पर जारी किए जाएंगे. 


ये भी पढ़ें


DU Admission 2021: दूसरी कट-ऑफ लिस्ट के तहत दाखिले की आज लास्ट डेट, अब तक डीयू को मिले 43412 आवेदन


UGC NET Exam 2021 Preparation Tips: पहले ही अटेम्प्ट में NET परीक्षा 2021 क्वालीफाई करना चाहते हैं तो फॉलो करें ये टिप्स



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI