Western Railway Recruitment 2021: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए रेलवे में अप्रेंटिस का अच्छा मौका है. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल वेस्टर्न रेलवे ने अप्रेंटिस के 3591 पदों पर आवेदन मांगे हैं. योग्य कैंडिडेट इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 जून 2021 तक कर सकते हैं. अप्रेंटिस के इन विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. 


भर्ती की जरूरी तारीखें 
नोटिफिकेशन के मुताबिक अप्रेंटिस के इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 मई 2021 से शुरू हो चुके हैं. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 24 जून 2021 है. 24 जून तक सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा कर फॉर्म कंप्लीट करना होगा. फिलहाल मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख की घोषणा नहीं की गई है. 


किस ट्रेड के पदों पर होगी भर्ती 
आरआरसी के नोटिफिकेशन के मुताबिक फिटर, वेल्डर, टर्नर, मैकेनिस्ट, कारपेंटर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, प्रोग्रामिंग एंड सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, वायरमैन, रेफ्रिजरेटर एंड एसी मैकेनिक, पाइप फिटर, प्लंबर, ड्राफ्ट्समैन और स्टेनोग्राफर ट्रेड में आईटीआई कर चुके युवा इन पदों पर आवेदन के योग्य हैं. 


जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
हाईस्कूल और संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट हासिल कर चुके युवा इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों की न्यूनतम उम्र 15 साल और अधिकतम उम्र 24 साल होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को उम्र सीमा में नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी. 


आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के आवेदकों को ₹100 आवेदन शुल्क जमा करना होगा. एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए आवेदन निशुल्क है. इसके अलावा सभी कैटेगरी की फीमेल कैंडिडेट के लिए भी कोई आवेदन शुल्क नहीं है. 


ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को रेलवे रिक्रूटमेंट सेल वेस्टर्न रेलवे की वेबसाइट https://www.rrc-wr.com पर जानाा होगापर जाना होगा. यहां उन्हें होम पेज पर इस भर्ती का नोटिफिकेशन दिख जाएगा. जिसके जरिए आप आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. 


यह भी पढ़ेंः UP Police SI Recruitment 2021: यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 9534 पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 15 जून, जल्द करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI