केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने मोंटेसरी स्कूल में शिक्षक के पद पर भर्ती निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in

  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदक ध्यान दें कि पदो के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 19 जून 2021 शाम चार बजे तक है.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए हेडमिस्ट्रेस, टीचर और आया की पोस्ट के लिए भर्ती की जाएगी.


वैकेंसी डिटेल्स
हेडमिस्ट्रेस – 1 पोस्ट
शिक्षक – 4 पोस्ट
आया – 4 पोस्ट


एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन की जांच कर सकते हैं.


आयु सीमा- हेडमिस्ट्रेस पद के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 30 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं शिक्षक की पोस्ट के लिए आवेदन करने वालों की उम्र 21 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है और आया के पद के लिए 18 से 30 आयु सीमा तय की गई है.


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन-


जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक हेडमिस्ट्रेस के पदे के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही बीएड या फिर प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा या बीटीसी होना चाहिए. इसके अलावा बेसिक स्कूल की अध्यापिका के रूप में मिनिमम 5 साल का अनुभव होना चाहिए.


वहीं शिक्षक की पोस्ट के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन और बीएड की डीग्री होनी चाहिए. वहीं आया की पोस्ट के लिए उम्मीदवार को यूपी सरकार की ओर से संचालित किसी भी स्कूल से पांचवी कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.


सिलेक्शन प्रोसेस
पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवारों का चयन संगठन द्वारा उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा.


कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फॉर्म को अन्य डिटेल्स के साथ आधिकारिक ईमेल आईडी gena@crpf.gov.inपर भेजना होगा. ज्यादा जानकारी और लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए उम्मीदावरो को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल साइट चेक करें.


ये भी पढ़ें


Covid-19 की वजह से अनाथ हुए स्टूडेंट्स को मुफ्त शिक्षा देगी दिल्ली यूनिवर्सिटी, इकट्ठा किया जा रहा ऐसे छात्रों का डेटा


पंजाब में डॉक्टरों की नहीं होगी कोई कमी, खुलेंगे 4 नए मेडिकल कॉलेज


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI