Govt jobs 2022: स्वास्थ्य विभाग में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के पदों पर भर्ती निकाली है.  इन पदों पर आवेदन 30 जून तक ऑनलाइन कर सकते हैं.आवेदन की प्रक्रिया 16 जून 2022 से चल रही है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए तय समय सीमा के अंदर wbhealth.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1203 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. 


महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 16 जून 2022
पंजीकरण की अंतिम तिथि – 20 जून 2022
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 25 जून 2022
पूर्ण आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – 30 जून 2022


वैकेंसी डिटेल्स 
सामान्य- 483
अनुसूचित जाति- 330
एसटी- 90
ओबीसी ए- 150
ओबीसी बी- 105
पीडब्ल्यूडी- 45

चयन प्रक्रिया 
इसके लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की एक मेरिट सूची तैयार की जाएगी. लिखित परीक्षा 85 अंकों और साक्षात्कार 15 अंकों का होगा. 


कितना मिलेगा वेतन
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 20,000 रुपये वेतन और अधिकतम 5,000 रुपये प्रति माह प्रोत्साहन के रूप में दिया जाएगा. उम्मीदवारों की उम्र 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. 


जानें शैक्षणिक योग्यता 
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बीएएमएस उत्तीर्ण होना चाहिए. उनके पास पश्चिम बंगाल आयुर्वेद परिषद से पंजीकरण प्रमाण पत्र होना चाहिए. उम्मीदवार पश्चिम बंगाल का निवासी होना चाहिए और बंगाली में पढ़ने, लिखने और बोलने में सक्षम होना चाहिए. 


आवेदन कैसे करें?



  • आधिकारिक वेबसाइट wbhealth.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज के दाईं ओर दिए गए ‘ऑनलाइन भर्ती’ पर जाएं.

  • सीएचओ पदों के लिए दिए गए ‘पंजीकरण के लिंक पर क्लिक करें.

  • अपना विवरण दर्ज करें.

  • पंजीकरण के बाद लॉगिन करें.

  • इसके बाद अपना आवेदन पत्र भरें. 


​​ESIC Result 2022: अपर डिवीजन क्लर्क मुख्य परीक्षा के नतीजे जारी, यहां करें चेक


​​India Post GD Result 2022: इंडिया पोस्ट ने जारी किया जीडीएस परीक्षा का रिजल्ट, इस दिन से पहले करा लें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI