Visva Bharati Faculty Recruitment 2022: विश्व भारती यूनिवर्सिटी (Visva Bharati University) द्वारा फैकल्टी (Faculty) के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. जिसके लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विश्व भारती की आधिकारिक वेबसाइट visvabharati.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के द्वारा 103 पदों को भरा जाएगा. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2022 है.

Visva Bharati Faculty Recruitment 2022: ये है रिक्ति विवरणइस भर्ती अभियान में एससी/एसटी/ओबीसी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 44 पद निर्धारित किए गए हैं. जबकि सीधी भर्ती के कुल 59 पद है.

Visva Bharati Faculty Recruitment 2022: पात्रता मानदंडइस भर्ती अभियान के द्वारा अलग-अलग पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए अलग-शैक्षिक योग्यता और अन्य मानदंड तय किए गए हैं. जिसकी जांच उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर कर सकते हैं.

Visva Bharati Faculty Recruitment 2022: ये है चयन प्रक्रियाइस भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों साक्षात्कार (Interview) के लिए बुलाए जाएगा. नियुक्ति के लिए चुने गए आवेदकों को शामिल होने से पहले या बाद में पुलिस सत्यापन से गुजरना पड़ सकता है.

Visva Bharati Faculty Recruitment 2022: इतना देना होगा आवेदन शुल्कइस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. शैक्षणिक स्तर 14 और 13 ए के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपये है और शैक्षणिक स्तर 10 के लिए शुल्क 1600 रुपये है. वहीं, महिला उम्मीदवारों और हैंडीकैप्ड उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार के आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.

​Government Jobs 2022: इस राज्य में होगी डिवीजन एकाउंट्स ऑफिसर के पदों पर भर्ती, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन

​​JKPSC Recruitment 2022: जम्मू कश्मीर में निकली लेक्चरर के पदों पर भर्ती, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI