Tax-Merger & Acquisition Job: कंपनी सेक्रेटरी, चार्टर्ड एकाउंटेंड या लॉ में स्नातक अनुभवी लोगों के लिए कंसल्टेंसी कंपनी (Consultancy Firms) डेलॉइट इंडिया में वैकेंसी निकली है. कंपनी की रेगुलेटरी टीम में डेप्युटी मैनेजर टैक्स मर्जर एंड एक्विजिशन (Deputy Manager Job) के पद पर योग्य उम्मीदवार की तलाश है. यह नियुक्ति बेंगलुरु के लिए होगी.


जॉब रोल



  • कंपनी एक्ट 2013 (Companies Act 2013), फेमा (FEMA), सेबी (SEBI Regulations), एनबीएफसी (NBFC), बैंकिंग (Banking Regulations), एलएलपी (Limited Liability Partnership), स्टैंप ड्यूटी (Stamp Duty), कॉम्पटीशन एक्ट (Competition Act) समेत अन्य कॉर्पोरेट लॉ (Corporate Laws) के संबंध में क्लाइंट को परामर्श और सहयोग;

  • रेगुलेटरी टीम का हिस्सा होने के नाते कॉर्पोरेट लॉ से संबंधित कंप्लायंस सुनिश्चित करते हुए कंपनी और क्लाइंट को परामर्श देना;

  • मर्जर, डी-मर्जर, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, मॉनिटरिंग, अग्रीमेट रिव्यू आदि मामलों में क्लाइंट के साथ काम करना;

  • सरकार और अन्य विनियामक की ओर से जारी पेपर, बिल, नीतियों पर लगातार नजर बनाए रखना और क्लाइंट को अपटेड रखना


योग्यता


कंपनी सेक्रेट्री की डिग्री वाले इस पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं. वहीं, चार्टर्ड एकाउंटेंसी और/या बैचलर ऑफ लॉ पूरी कर चुके अभ्यर्थियी भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. पूर्व कंपनी में कम से कम 2-3 लोगों की टीम लीड करने का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता मिलेगी.


ऐसे करें आवेदन


डेलॉइट इंडिया के करियर पेज पर या लिंक https://bit.ly/3StIhAs पर क्लिक कर अप्लाई कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें-


Government Jobs 2022: इस राज्य में होगी डिवीजन एकाउंट्स ऑफिसर के पदों पर भर्ती, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन


IndiGo Jobs: इंडिगो एयरलाइंस में स्नातक पास के लिए नौकरी, कस्टमर सर्विस, रैंप और सिक्युरिटी विंग में वैकेंसी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI